कपूरथला में पत्‍नी की हत्‍या कर पानी की टैंकी पर चढ़ा पति, दो घंटे बाद लोगों के सामने कूद कर दी जान

कपूरथला में एक व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी। इसके बाद वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुलिस और वहां मॉजूद लोग उसे नीचे उतारने के कलिए दो घंटे तक कोशिश करते रहे लेकिन व टंकी से कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई।

कपूरथला। एक तरफ शहर में दीवाली की चकाचौंध है तो दूसरी तरफ विरासती शहर कपूरथला में व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी और फिर पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे नीचे उतारने के लिए लोग और पुलिस करीब दो घंटे तक जद्दोजहद करते रहे, लेकिन वह टंकी से कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर नगर कौसिल के पूर्व अध्यक्ष मिंदी शाह के बेटे मुकेश अग्रवाल ने कोई जहरीली वस्तु निगल ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

शहर के जलोखाना क्षेत्र के करीब 36 साल राजकुमार उर्फ राजू टैक्‍सी चालक था। उसने शुक्रवार शाम अपनी पत्‍नी की गला घोंट कर हत्‍या कर दी। इसके बाद वह अमृतसर मार्ग के नजदीक एक टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। मौके पर काफी संख्‍या में लोग भी जमा हो गए। लोगों के साथ-साथ पुलिस उसे नीचे उतारने की कोशिशें करती रही, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नही था।

बताया जाता है कि राजकुमार अपनी पत्‍नी प्रिया को काफी समय से तंग कर रहा था और उसके साथ मारपीट करता था। शुक्रवार को उसने पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। इसके बाद वह अमृतसर रोड़ के नजदीक पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसे नीचे उतारने की कोशिशों में जुट गया।

मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुरिंद्र सिंह को मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसएचओ (सिटी) इंस्पेक्टर दीपक शर्मा भी थे। उन्‍होंने भी राजू को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ और करीब दो घंटे उसने टंकी से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसका और उसकी पत्‍नी के शव कब्‍जे में ले लिया। दोनों शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.