BJP ने घोषित किए राज्य प्रभारियों के नाम, दुष्यंत कुमार गौतम चंडीगढ़/पंजाब, भूपेंद्र यादव को बिहार और विजयवर्गीय को मिली बंगाल की जिम्मेदारी
BJP List of state in-charges: नई सूची में भूपेंद्र यादव को बिहार और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Electoins) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी (BJP) नए मिशन की तैयारी में लग गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने राज्य प्रभारियों (State in-charges) की सूची जारी है. नई सूची में भूपेंद्र यादव को बिहार और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases list of its state in-charges; Sambit Patra has been appointed as in-charge of Manipur, Tarun Chugh appointed as in-charge of Jammu & Kashmir, Ladakh & Telangana. pic.twitter.com/SEhKunbDdI
— ANI (@ANI) November 13, 2020
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (jp nadda) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना की जिम्मेदारी तरुण चुघ को दी है तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी बनाया है. इस संबंध में बीजेपी ने एक सूची जारी की है जिसमें कई अन्य पार्टी प्रभारियों के नाम शामिल हैं.
नई लिस्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरली धर राव को बनाया गया है.
किसे मिली दिल्ली पंजाब की कमान ?