बठिंडा जिले में पटाखे चलाने के लिए प्रशासन ने तय किया समय

सके साथ ही जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी व एलीमेंट्री को भी आदेश दिए गए हैं कि वह जिले के सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। इस संबंध में स्कूलों में डिसप्ले बोर्ड पर नोटिस भी लगाए जाने जरूरी हैं।

0 990,064

बठिडा : दीवाली व गुरुपर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पटाखे चलाने संबंधी समय निर्धारित कर दिया है। इसके तहत 14 नवंबर को दीवाली वाले दिन रात आठ बजे से 10 बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे तो 30 नवंबर को गुरुपर्व वाले दिन सुबह चार से पांच व रात को नौ से दस बजे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे, जबकि उक्त समय के बिना पटाखे चलाने पर अदालत ने रोक लगाई है। इसके अलावा श्री गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी फुल्लोखारी के नजदीक आते गांव फुल्लोखारी, रामा मंडी, रामा गांव, रामसरा, ज्ञाना, कनकवाल व फूसमंडी में तेल कंपनियों के भंडार हैं, जिस कारण उक्त गांवों के साथ साथ आसपास के एरिया में पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है।

इसके साथ ही जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी व एलीमेंट्री को भी आदेश दिए गए हैं कि वह जिले के सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। इस संबंध में स्कूलों में डिसप्ले बोर्ड पर नोटिस भी लगाए जाने जरूरी हैं। इसी प्रकार जिले में तय की गई जगहों के अलावा अन्य जगहों पर पटाखे बेचने पर रोक लगाई गई है। जबकि प्रदूषण की दीवाली व गुर पर्व के एक हफ्ते बाद तक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

सुरक्षा को लेकर कई स्थानों पर पटाखे करने पर लगाई रोक

एडीसी राजदीप सिंह बराड़ का कहना है कि दीवाली व गुरुपर्व के त्योहार के मद्देनजर जिले में काफी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में पटाखे व आतिशबाजी स्टोर की जा रही है। मगर उनके द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते, जिसको देखते हुए यह रोक लगाई गई है। जिले में मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम बठिडा, सरकारी राजिदरा कालेज बठिडा, म्यूनिसिपल कार्पोरेशन कार पार्किग माल रोड बठिडा, डीडी मित्तल टावर के सामने खाली ग्राउंड, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के गोनियाना मंडी, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के भुच्चो मंडी, एसएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल रामा मंडी, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल खेल ग्राउंड भगता भाईका, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मंडी फूल खेल ग्राउंड सूएवाला व एसएसडी सरकारी हाई स्कूल मौड़ में पटाखे बेचे जा सकते हैं। यह आदेश 30 नवंबर तक जारी रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.