बठिंडा में मनमुटाव से आक्रोशित महिला ने साथी के साथ मिलकर दिय़ा युवक को जहर, हालत गंभीर

बठिंडा. व्यक्तिगत मनमुटाव के चलते एक महिला व उसके सहयोगी ने एक नौजवान को जहरीली दवा पिलाकर मारने की कोशिश की। इसमें गंभीर हालत में युवक को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश व साजिश रचने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास अंग्रेज सिंह वासी झंडुके ने शिकायत दर्ज करवाई कि अमनदीप कौर व हरदीप सिंह वासी चड्ढेवाला की उसके लड़के अर्शप्रीत सिंह के साथ दोस्ती थी। कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया जिसके चलते उक्त दोनों ने रंजिश रखते अर्शप्रीत को बहला फुसलाकर खाने की चीज में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उसके हालत गंभीर हो गई। मामला जोगी नगर गली नंबर दो बठिंडा का है। इसमें पुलिस ने आरोपी व्यकतियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ढ़ाबे में नाबालिग से करवा रहे थे बालमजदूरी, पुलिस ने ढ़ाबा संचालक को किया गिरफ्तार

बठिंडा. उधम सिंह नगर में स्थित ढांबा में बाल मजदूरी करवाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कनाल कालोनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें प्रबोसन एंड रेगुलेशन एक्ट के तहत लेबर विभाग के इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी थी। इसमें कहा गया कि जिले में बाल मजदूरी के खिलाफ विभाग की तरफ से चलाई मुहिम के अंतर्गत बलराज नगर में ढांबा संचालक दीपक कुमार वासी बलराज नगर एक 12 साल के बच्चे से काम करवा रहा था जो खाना बनाने, परोसने व सप्लाई का काम करता था। लेबर एक्ट के तहत 18 साल से कम उम्र के किसी बच्चे से कोई काम नहीं करवाया जा सकता है। इसमें पुलिस ने आरोपी ढांबा संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

संगुआना बस्ती में दड्डा-सट्टा लगाने वाला नगदी सहित गिरफ्तार

बठिंडा. संगुआना बस्ती स्थित शनि देवता मंदिर के पास दड्डा सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस के होलदार लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संगुअना बस्ती में दड्डा-सट्टा लगाने का धंधा चल रहा है। इसमें पुलिस ने मंदिर के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व लोगों से पर्ची ले रहे संदीप कुमार वासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा को गिरफ्तार कर मौके पर दो हजार रुपए की नगदी बरामद की है। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

नमक की सप्लाई गाड़ी में लाने के नाम पर कर रहे थे नशे की तस्करी, दो गिरफ्तार

बठिंडा. पुलिस ने नमक व घरेलु खपत के थोक सामान के साथ भुक्की व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह वासी भदौड़, निरभय सिंह वासी जैमल सिंह वाला तपामंडी को 76 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त और 12000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के पास क ट्रक भी जब्त किया गया है जिसमें वह नशा लादकर तस्करी करते थे। किसी को शक न हो इसके लिए ट्रक में नमक व दूसरा साजों सामान लादकर उनके बीच में नशा छीपा देते थे। इस दौरान आरोपी लोगों की तलाशी लेने पर 1180 गट्टे नमक, चलान और क्रेडिट रसीद बिल बरामद किया गया है। आरोपी लोगों को रिंग रोड नजदीक च्वाइंस ढांबा मलोट रोड बठिंडा के पास खेप के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वही सदर रामपुरा पुलिस के एसआई जगरूप सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी राइया के पास से छह हजार नशीली गोलियां बरामद की है। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बुगर के पास से आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

घर में शराब पीकर आने से रोका तो किया जानलेवा हमला

बठिंडा. तलवंडी साबों पुलिस ने शराब पीकर घर आने से मना करने पर नथेहा में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तलवंडी साबों पुलिस के पास गुरबा सिंह वासी नथेहा ने लिखित शिकायत दी है कि कुलवंत सिंह उसके घर में शराब पीकर आता था जिसे वह कई बार मान करते थे लेकिन इसके बावजूद वह घऱ में आकर हंगामा करता था। गत दिवस वह फिर से घर में आया तो उन्होंने मना किया लेकिन उसने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.