अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर: MOODY’S ने 2020 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
Moody's ने 2020 और 2021 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा बढ़ा है. मूडीज ने अपने नये रिपोर्ट में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान -9.6 फीसदी से बढ़ाकर -8.9 फीसदी कर दिया है.
नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने इस साल के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर (GDP Growth Projection) का अनुमान बढ़ाकर -8.9 फीसीदी कर दिया है. मूडीज ने पहले यह अनुमान -9.6 फीसदी पर रखा था. इसके साथ ही अगले साल के अनुमान को भी 8.6 फीसदी से बढ़ाकर 8.1 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने गुरुवार को ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22’ नाम से एक रिपोर्ट जारी किया है.
#BreakingNews | MOODY'S ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया#AwaazMarkets | #GDP | #MOODYS pic.twitter.com/0vu9z5muza
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 12, 2020
कोरोना संक्रमण में कमी
भारत के अनुमान को बढ़ाते हुए मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले में कमी आने के बाद देश में आवागमन के प्रतिबंधों को कम किया जा रहा है. भारत में नये संक्रमण का दर 5 फीसदी से भी नीचे चला गया है.
आगे और भी तेजी की उम्मीद
मूडीज ने रिपोर्ट में कहा, ‘यही कारण है कि आने वाली तिमाहियो में हम आर्थिक गतिविधियों में और भी तेजी की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, कमजोर वित्तीय सेक्टर की वजह से क्रेडिट देने की सुविधा में सुस्ती से रिकवरी की रफ्तार पर असर पड़ेगा.’
इस रिपोर्ट में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि आगे भी वैश्विक स्तर पर आर्थिक ग्रोथ का अनुमान इस बात पर निर्भर करेगा कि कोरोना वायरस पर कैसे लगाम लगाया जा रहा है. हालांकि, मूडीज ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इसे बेहतर होने की ही उम्मीद है. सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों पर इसका साकारात्मक असर पड़ेगा.