बठिंडा में एक माह पहले पिता की तो अब बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत वही 28 पोजटिव केस आए सामने
- वैक्सीन खेप आई तो यह वैक्सीन पहले जो कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे हैं, यानी फ्रंटलाइन वॉरियर हैं उनको लगेगी
बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही 28 नए कोरोना पोजटिव मामले सामने आए है। जानकारी अनुसार रामा मंडी वासी 46 साल के मुनीश गर्ग को तीन दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते हालत गंभीर होने पर अपोलो अस्पताल लुधियाना में दाखिल करवाया गया था जहां बुधवार को सास में दिक्कत व तेज बुखार के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई। वही डाक्टरों ने दोपहर बाद मृत घोषित कर दिया। पिछले माह मुनीष गर्ग के पिता हरबंस लाल उम्र 66 साल की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।
- दूसरी तरफ जिले में विभिन्न स्थानों में 28 कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसमें सर्वाधिक 9 मामले सैनिक छावनी परिसर में मिले हैं। वही भाईरुपा भगता में एक, गुरु तेग बहादुर नगर में दो, डीडी मित्तल टावर में एक, गुरु की नगरी में दो, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सिविल अस्पताल में एक, लाल सिंह नगर में एक, पटेल नगर में एक, परसराम नगर में एक, रेलवे अस्पताल में एक, शहीद भगत सिंह नगर में एक, नई बस्ती गली नंबर 6 में एक, थाना सदर में एक, गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लाट में दो, ट्राली यूनियन कलगीधर में एक, मंदिर वाली गली रामपुरा में एक, बालियावाली रोड ढींगर में एक पोजटिव केस सामने आया है।
- इसी तरह कोरोना वैक्सीन आने के आसार और इनके मिलने की दशा में सेहत विभाग ने इसे सुरक्षित रखने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यह तय हो गया कि जिले में वैक्सीन खेप आई तो यह वैक्सीन पहले जो कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे हैं, यानी फ्रंटलाइन वॉरियर हैं उनको लगेगी।
- ऐसे 7,500 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है, जिसमें सेहत विभाग और निजी अस्पताल के कर्मचारी जिसमें डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल स्टॉफ, हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मी, सर्वे टीम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम व पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।
इस वर्ग के पूरा होने के बाद सरकार व विभाग 45 से 60 की उम्र वाले बीपी, शुगर, अस्थमा व अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों पर फोकस करेगा। दरअसल कोरोना में मरने वाले अधिकांश बीपी, शुगर, अस्थमा व अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। वैक्सीन को आने पर उसे सुरक्षित व कोल्ड चेन में रखने के लिए भी पूरा इंतजाम कर लिया गया है। - जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी उनकी डिटेल आधार कार्ड से लिंक की जाएगी ताकि टीकाकरण के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। खास बात यह है कि वैक्सीन के लिए किसी से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए टास्क फोर्स टीम उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ा दी जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार
सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह संधू ने बताया कि होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर मेडिकल टीमों का गठन कर तैनाती की गई हैं। प्रशासन की तरफ से त्योहारी सीजन में मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और इसकी दूसरी लहर से निपटा जा सके। सिविल सर्जन का कहना है कि जिन्हें फीवर या कोई अन्य दिक्कत है वे तुरंत जांच करवाएं।