दिवाली से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निवेशकों ने कमाएं 2 लाख करोड़
Stock Market Today: अमेरिका में बाइडेन के चुनाव जीतने के बाद आज भारतीय बाजारों में रैली देखने को मिली है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई के साथ बाजार में शुरुआत की है.
चंद मिनटों में निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़
आज की तेजी के बाद बाजार नें निवेशकों ने चंद मिनटों में 2 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को बाजार खुलने के बाद 1,65,45,013.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वहीं, शुक्रवार को मार्केट कैप 1,63,60,699.17 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था.
अब क्या करें निवेशक- दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से मुशहूर राकेश झुनझुनवाला ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत में बताया कि आने वाले दिनों में भारतीय शेयर मार्केट में निवेश और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने, अगले 5 साल में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है.
राकेश झुनझुनवाला कहना है कि भारत दुनिया का फार्मा किंग बनेगा. भारत में निवेश नहीं आने की कोई वजह नहीं है. आगे मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ बढ़ेगी.
अब इन कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा- Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न और कहीं नहीं मिलेंगे. अपने पसंदीदा सेक्टर पर उन्होंने कहा कि IT,फार्मा, कंज्यूमर, प्राइवेट बैंकों में निवेश के अच्छे मौके है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में सोना जरूर रखें.
तेजी वाले 30 स्टॉक्स -आज सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ICICI Bank 3.90 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में है. इसके अलावा Bharti Airtel, Axis Bank, Bajaj Finance, Power Grid, Infosys, HDFC Bank, Bajaj Finance, Kotak Bank, HUL, Tech Mahindra, Tata Steel, NTPC, HDFC, LT, SBI, TCS, ONGC सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.