वित्तमंत्री मनप्रीत बादल का सपना- जिले का हर स्कूल होगा स्मार्ट, पहले चरण में 41 स्मार्ट स्कूलों का किया उद्घाटन

-शिक्षा के लेबल को ऊपर उठाने के लिए कैप्टन सरकार करेंगी हर प्रयास-मनप्रीत सिंह बादल -वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिले के 41 स्मार्ट स्कूलों का किया उद्घाटन -विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को बच्चों के लिए दिए 140 टैबलैट्ट

बठिंडा. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दूरगामी सोच के चलते राज्य भर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम किया जा रहा है। इन सुधारों के अंतर्गत बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने के साथ उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए प्रदेश सरकार हमेशा के लिए वचनबद्ध है। यह खुलासा राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा में विभिन्न स्कूलों के स्मार्ट प्रोजेक्टों का उद्घाटन करते किया। यह उद्घाटन वर्चुर्ल मिटिंग के माध्यम से किए गए

मनप्रीत बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सोच ने शिक्षा के मानक को उठाया है और भविष्य में भी शिक्षा को लेकर पंजाब सककार की तरफ से ओर बड़ी उपलब्धियां हासिल की जाएगी। जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में मुख्यमंत्री पंजाब, कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब के अलग-अलग कैबिनेट मंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। वित्त मंत्री स. बादल ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई शिक्षा सुधार लहर का मुख्य मकसद स्कूली विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए जिले के अधीन पड़ते सरकारी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को टैबलैट्ट दिए जाए ताकि वह आगे स्कूलों के विद्यार्थियों को यह मुहैया करवा सकें।

इस मौके डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने जानकारी देते बताया कि बठिंडा जिले के अधीन पड़ते ब्लाक तलवंडी साबो में 8, भुच्चो मंडी 11, बठिंडा देहाती 7, बठिंडा शहरी 1, मोड़ 8 और रामपुरा में 6 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया गया। इन स्मार्ट स्कूलों में पुस्तकालय, विद्यार्थियों के लिए साफ पीने वाला पानी और पखाने, फ़र्नीचर, डिजिटल शिक्षा आदि अलग -अलग किस्म की विशेष सहूलतें विद्यार्थियों को दीं जाएंगी। इसके इलावा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या रामपुरा मंडी में स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने किया। इस के इलावा सरकारी हाई स्कूल कन्या और प्राथमिक स्कूल कन्या का उद्घाटन विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई, गाँव पथराला में कांग्रेसी नेता हलका इंचार्ज स. हरविन्दर सिंह लाडी, तलवंडी साबो में बठिंडा देहाती के प्रधान स. खुशबाज़ सिंह जटाना और मोड़ के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन कांग्रेसी नेता मंजू बांसल ने किया। इस वर्चुअल मीटिंग दौरान नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, ज़िला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप सिंह गिल और जिला शिक्षा अफ़सर (एलिमेंट्री) शिवपाल के इलावा अलग-अलग स्कूलों के अध्यापक आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.