बठिंडा. पंजाब में गैंगस्टों व लूटपाट करने वाले गिरोह को हथियारों की सप्लाई करने वाले राजस्थान के पकड़े गए दो सप्लायर की मदद करने वाले फरीदकोट जेल में बंद कैदी राजविंदर सिंह उर्फ लवली से पूछताछ करने के लिए बठिंडा पुलिस शनिवार को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर बठिंडा आई है। वह हेरोइन तस्करी के मामले में फरीदकोट जेल में बंद है और वह उक्त सप्लायर को हथियार बेचने में मदद करता था।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी गुरिबंदर सिंह संघा ने बताया कि जेल में बंद तस्कर लवली अपने साथियों की मदद से पकड़े गए दोनों सप्लायर को हथियार खरीदने वाले लोगों के बारे में जानकारी देता था और आगे जाकर वह उन्हें सप्लाई करते थे। लवली जेल के अंदर से मोबाइल फोन के जरिए यह नेटवर्क चला रहा था। उन्होंने बताया कि सीकर के गांव गोबिंदपुरा निवासी राकेश कुमार उर्फ सुरेश कुमार व अजमेर के गांव जहागीड निवासी कार्तिक जहागीर मध्यप्रदेश से उक्त हथियार लेकर आते थे।
जिन्हें वह 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक अलग-अलग लोगों को बेचते थे। एसपी संघा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उक्त लोगों ने मोगा व बठिंडा जिले में कुछ लोगों को हथियार बेचे है, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पता चल सके कि उक्त हथियार कब और किस व्यक्ति को बेचे गए थे। इसमें हथियार सप्लाई देने वालों के साथ उसकी खरीद करने वाले लोगों को भी कानून की गिरफ्त में लिया जाएगा। एसपी संघा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है, जबकि पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाएं गए आरोपित लवली से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी मिलनी संभाव है, पकड़े गए आरोपित केवल हथियार लाकर उसे सप्लाई करने का काम था वही जांच में इस बात का भी पताचला है कि आरोपी व्यक्ति एमपी से भी वह किसी व्यक्ति से लेकर आते थे। इसके बारे मे भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर्स व अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के तारे काफी लोगों से जुड़े हैं इसकी जांच गहराई से की जा रही है।