दिवाली से पहले ISRO का रॉकेट:इस साल ISRO से पहली लॉन्चिंग कामयाब रही, रडार इमेजिंग उपग्रह समेत 10 सैटेलाइट एकसाथ भेजे

0 999,179

इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से शनिवार को अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-1 (EOS-1) की लॉन्‍चिंग की। यह रडार इमेजिंग सैटेलाइट है। PSLV-C49 रॉकेट के जरिए देश के EOS-1 के साथ ही 9 विदेशी उपग्रह भी भेजे गए। लॉन्चिंग में तय समय (दोपहर 3 बजकर 2 मिनट) से 10 मिनट की देरी हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.