बठिंडा बार एसोसिएशन के चुनाव में लकिंदरदीप सिंह भाईका बने प्रधान
बार काउंसिल में शामिल 1052 मैंबर में से 912 मैंबर ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया जबकि रहते 140 मैंबर शहर से बाहर होने, बीमार होने या फिर परिवारिक समस्या के चलते वोट करने के लिए नही पहुंचे। वही सांय पैने छह बजे के करीब वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है जिसमें पहले चरण में लकिदरदीप सिंह भाईका अपने मुकाबले खड़े उम्मीदवार से 70 वोट आगे चल रहे थे जबकि उपप्रधान में गुरप्रीत सिंह बराड़ व कोशाध्यक्ष में दविंदर कौर के आगे चलने का रुझान मिला है।
बठिंडा. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर देर सांय जारी परिणामों में लकिंदरदीप सिंह भाईका प्रधान, गुरप्रीत सिंह बराड़ उपप्रधान, शमिंदर सिंह संधू सचिव गौरव गुप्ता सह सचिव व दविंदर कौर कोषाध्यक्ष चुनी गई है।
पहली बार मैदान में और युवा प्रधान पद के लिए एडवोकेट जतिंदर राय खट्टर, एडवोकेट लकिंदरदीप सिंह भाईका और एडवोकेट राजिंदर भुक्कल उम्मीदवार थे। उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट बबीता गुप्ता व एडवोकेट गुरप्रीत सिंह बराड़ के बीच मुकाबला था। सचिव पद के लिए एडवोकेट शमिंदर सिंह संधू, एडवोकेट हनीश बांसल, एडवोकेट जसविंदर सिंह तुंगवाली व एडवोकेट राजिंदर सिंह सुखलद्धी थे। संयुक्त सचिव पद के लिए एडवोकेट बलकरण सिंह घुम्मण व एडवोकेट गौरव गुप्ता उम्मीदवार थे जबकि खजांची के पद के लिए एडवोकेट दविंदर कौर तथा एडवोकेट लक्की जिंदल प्रत्याशी थे।
बठिंडा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए सुबह 9 बजे से शुरू हुई वोटिंग सांय चार बजे तक जारी रही। इसमें करीब 92 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान लगाया गया है। बार काउंसिल में शामिल 1052 मैंबर में से 912 मैंबर ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया जबकि रहते 140 मैंबर शहर से बाहर होने, बीमार होने या फिर परिवारिक समस्या के चलते वोट करने के लिए नही पहुंचे। वही सांय पैने छह बजे के करीब वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है जिसमें पहले चरण में लकिदरदीप सिंह भाईका अपने मुकाबले खड़े उम्मीदवार से 70 वोट आगे चल रहे थे जबकि उपप्रधान में गुरप्रीत सिंह बराड़ व कोशाध्यक्ष में दविंदर कौर के आगे चलने का रुझान मिला है।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आज शुक्रवार को चुनाव होगा। कुल 1052 वकील वोटर अपने मतदान के जरिए साल भर के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मतदान बार रूम में हुआ। सुबह नौ बजे से लेकर शाम के साढ़े चार बजे तक मतदान हुआ। पांच बजे वोटों की गिनती का काम शुरू किया गया। उसके बाद नतीजा सांय 9 बजे तक घोषित किया जाएगा। मतदान केंद्र में हरेक उम्मीदार का एक एजेंट बैठने की इजाजत दी है। सभी प्रत्याशियों के दो-दो पोलिंग एजेंट बनाए हैं। अगर एक एजेंट को कहीं जाना होगा तो उसके स्थान पर दूसरा एजेंट बैठ सकेगा। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के दिशा निर्देश के अनुसार हरेक प्रत्याशी के पांच समर्थक बाहर निर्धारित स्थानों पर अपने गले में कार्ड डालकर खड़े हो सकता था। इस दौरान वह अपने प्रत्याशी को वोट के लिए अपील कर रहा था। लेकिन किसी भी प्रत्याशी का कार्ड नहीं बांटा गया। इसके अलावा इस बार न ही बाहर पोलिंग बूथ लगाए जा सकें। इस संबंध में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक करके उन्हें नियमों से अवगत करा दिया गया था। एसोसिएशन के कुल पांच पदों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ज्यादातर प्रत्याशी पहली बार मैदान में और युवा प्रधान पद के लिए एडवोकेट जतिंदर राय खट्टर, एडवोकेट लकिंदरदीप सिंह भाईका और एडवोकेट राजिंदर भुक्कल उम्मीदवार हैं। उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट बबीता गुप्ता व एडवोकेट गुरप्रीत सिंह बराड़ प्रत्याशी हैं। सचिव पद के लिए एडवोकेट शमिंदर सिंह संधू, एडवोकेट हनीश बांसल, एडवोकेट जसविंदर सिंह तुंगवाली व एडवोकेट राजिंदर सिंह सुखलद्धी हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए एडवोकेट बलकरण सिंह घुम्मण व एडवोकेट गौरव गुप्ता उम्मीदवार हैं। जबकि खजांची के पद के लिए एडवोकेट दविंदर कौर तथा एडवोकेट लक्की जिंदल प्रत्याशी हैं।
ज्यादातर प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में हैं और युवा हैं। 13 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी ही ऐसे हैं जोकि एसोसिएशन के पहले भी किसी न किसी पद पर रह चुके हैं।। इनमें एडवोकेट जतिंदर राय खट्टर चार बार प्रधान रह चुके हैं। एडवोकेट लकिंदरदीप भाईका पहले वाइस प्रधान एवं एडवोकेट जसविंदर सिंह तुंगवाली संयुक्त सचिव रह चुके हैं।