राहत भरे संकेत, सुधरने लगी पंजाब की अर्थ व्यवस्था, अक्टूबर में 14 फीसद बढ़ा जीएसटी

पंजाब के लिए राहत के संकेत हैं। राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से सुधार होने लगा है और इससे राज्‍य की आर्थिक‍ हालत जल्‍द सुधरने की उम्‍मीद जगी है। अक्‍टूबर मा‍ह में राज्‍य कें जीएसटी कलेक्‍शन 14 फीसदी बढ़ा है। राज्य को जीएसटी के अलावा शराब और पैट्रोलियम उत्पाद से वैट और सीएसटी के रूप में भी राजस्व प्राप्त होता है। अस वर्ष अक्‍टूबर में इससे 536.33 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संग्रह 447.17 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अक्‍टूबर तक इस वर्ष 3037.67 करोड़ रुपये राजस्व मिला। यह पिछले वर्ष 3176.64 करोड़ रुपये था।

चंडीगढ़। कोरोना के कारण धीमी रही पंजाब की अर्थ व्यवस्था ने अब फिर से गति पकड़ ली है। पंजाब कराधान आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में जीएसटी संग्रह में भारी गिरावट के बाद पिछले दो महीने में आर्थिक सुधार आने लगा है। इस साल अप्रैल से अक्‍टूबर तक पंजाब का कुल जीएसटी राजस्व 5746.48 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह 7719.86 करोड़ रुपये था। हालांकि चालू वित्त साल में 25.56 फीसद की कमी है, परंतु अक्‍टूबर में कुल जीएसटी राजस्व 1060.76 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी महीने हासिल हुए जीएसटी से 14.12 फीसद ज्यादा है। अक्टूबर, 2020 929.52 करोड़ रुपये जीएसटी हासिल हुआ था। यह रफ्तार पकड़ती अर्थ व्यवस्था के संकेत हैैं।

शराब, पेट्रोलियम उत्पादों से बढ़ी आय

राज्य को जीएसटी के अलावा शराब और पैट्रोलियम उत्पाद से वैट और सीएसटी के रूप में भी राजस्व प्राप्त होता है। अस वर्ष अक्‍टूबर में इससे 536.33 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संग्रह 447.17 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अक्‍टूबर तक इस वर्ष 3037.67 करोड़ रुपये राजस्व मिला। यह पिछले वर्ष 3176.64 करोड़ रुपये था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.