Bathinda-गैंगस्टर्स व लुटेरों को डिमांड पर हथियारों की सप्लाई करने पहुंचे दो सप्लाईयर गिरफ्तार

भारी मात्रा में देशी हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए, एक आरोपी पर पहले भी दर्ज है केस

बठिंडा. पंजाब में गैंगस्टर्स व लूटपाट करने वाले गिरोह को हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो लोगों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के पास से मौके पर 32 बोर के सात पिस्टल, 32 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसमें एक आरोपी रकेश कुमार के खिलाफ राजस्थान के शीकर थाना में पहले ही नशा निरोधक एक्ट व असला एक्ट के तहत केस दर्ज है।

एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जसबीर सिंह अपनी टीम के साथ रिंग रोड से नरुआना रोड की तरफ जाते रोड पर गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें मुखबरी हुई कि राजस्थान से एक गिरोह पंजाब में दाखिल हुआ है व इनके पास भारी मात्रा में हथियार मिल सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने सदर बठिंडा पुलिस के पास एक केस दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी रकेश कुमार उर्फ सुरेश कुमार वासी गोबिंदपुरा थाना फतेहपुर सदर जिला शीकर राजस्थान और कार्तिक जहागीर उर्फ गुड्डू वासी देराय थाना रामगंज सदर जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से मौके पर सात पिस्टल 32 बोर के देशी व 35 कारतूस बरामद किए है।

एसएसपी विर्क ने बताया कि गिरफ्तार किए व्यक्ति रकेश कुमार के खिलाफ इससे पहले पांच किलोग्राम अफीम व हथियार बरामद किए थे व इसमें हरियाणा व पंजाब में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के उक्त लोग पंजाब व जिले में गैंगस्टर्स व लूटपाट करने वाले लोगों को देशी हथियारों की सप्लाई करते थे। इसके लिए वह पहले ही कई आर्डर ले चुके थे व अब इनकी सप्लाई करने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है कि बरामद किए हथियारों को वह किसे देने पहुंचे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.