पंजाब में मालगाडिय़ों को 15 दिन के लिए हरी झंडी, रेल ट्रैक से हटेंगे किसान, राज्‍य में आज चक्का जाम

पंजाब में आज से मालगाडिय़ां फिर से चलने की संभावना है। राज्‍य में मालगाडि़यां का परिचालन शुरू करने के लिए फिलहाल 15 दिनों के लिए हरी झंडी दी गई है। किसान संगठनों ने राज्‍य मेें सभी जगहों से रेल ट्रैक खाली करने का ऐलान किया है। जमहूरी किसान सभा के सचिव कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि राज्य में सभी रेलवे ट्रैक खाली हैैं। रेल मंत्रालय किसानों को कसूरवार न ठहराए इसलिए सभी रेलवे स्टेशन भी खाली किए जा रहे हैैं। अब धरने रेलवे स्टेशनों के बाहर पार्कों में दिए जाएंगे।

चंडीगढ़। पंजाब में आज से मालगाडि़यां चलने की संभावना है। आंदोलनकारी किसानों ने 15 दिनों के लिए राज्‍यभर में सभी जगहों पर रेल ट्रैक व रेलवे स्‍टेशनों से हटने का ऐलान किया है। दूसरी ओर किसान संगठन आज पूरे राज्‍य में चक्‍का जाम करेंगे। आंदोलनकारी किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक राज्‍य में यह चक्‍का जाम करेंगे।

केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों को रद करवाने के लिए 35 दिन से आंदोलन कर रहे 30 किसान संगठनों की तालमेल कमेटी ने मालगाडिय़ां चलाने के लिए बिना शर्त रेलवे स्टेशन खाली करने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा है कि अगले 15 दिन यानी 20 नवंबर तक मालगाडिय़ों के लिए ट्रैक और स्टेशन खाली किए जा रहे हैैं, लेकिन यात्री ट्रेनें नहीं चलने दी जाएंगी। राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किए जाने वाले चक्का जाम पर चर्चा भी की गई।

तीस किसान संगठनों का बिना शर्त रेलवे स्टेशन खाली करने का एलान

Leave A Reply

Your email address will not be published.