US Election Result 2020: डोनाल्ड ट्रंप बोले- हम जीत चुके हैं चुनाव, वोटों की गिनती रुकवाने के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
इलेक्टोरल वोट की रेस में फिर ट्रंप को पछाड़कर आगे निकले बाइडेन, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आना जारी है. अभी तक के अपडेट के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है. ताजा अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.
वाशिंगटन। वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं. हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है. हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों का भी शुक्रिया किया, हम 6 लाख वोटों से आगे वोटों चल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम राज्य के बाद राज्य जीत रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चुनाव नतीजों (US Election Result 2020) में पिछड़ने के बाद कहा कि मैं उन करोड़ों लोगों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. जिन लोगों ने इस इलेक्शन को असफल बनाने की कोशिश की, हम उनके साथ नहीं हैं. हम सब जीत रहे हैं और जल्दी ही जश्न की तैयारी कर रहे हैं. देश के लोग रिकॉर्ड नंबर में बाहर आए और हमें वोट दिया. फ्लोरिडा में हम मामूली नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीते. हम आयोवा और टेक्सास में बड़े अंतर से जीते हैं. हमने जोर्जिया में जीत दर्ज की है. हमने नॉर्थ कैरोलिना जीत लिया है. हमें अभी भी एरिजोना से उम्मीदें हैं, वहां अभी काफी काउंटिंग बची है. ट्रंप ने कहा कि हम इन नतीजों के खिलाफ सुपीम कोर्ट जाएंगे.
हमने पेनसेल्वेनिया बड़े अंतर से जीता है और हमा जहां हारे भी है वहां अंतर बेहद कम रहा है. मैंने अभी टेक्सास के गवर्नर से बात की है और अभी जीत का अंतर पहले से और भी ज्यादा हो सकता है. उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ, किसी ने ऐसा नतीजा पहले कभी नहीं देखा. हमारे लिए ये बड़ी रात है और जहां हम जीते हैं वहां के लोगों को हमें शुक्रिया कहना चाहिए.
इलेक्टोरल वोट पर जाता अपडेट
जो बाइडेन 236
डोनाल्ड ट्रंप 213
इन बड़े राज्यों ने पलटी बाजी…
• टेक्सास – 38 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• फ्लोरिडा – 29 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• मिशिगन – 16 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
• ओहायो – 18 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
• पेंसलवेनिया – 20 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
इलेक्टोरल वोट में पलट गई बाजी!
अमेरिकी चुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है. अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं.
रुझानों के बीच ट्रंप का आरोप- विरोधी चुरा रहे वोट, पोलिंग बंद होने के बाद भी जारी है मतदान
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं.
.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कामयाबी मिली है. टेक्सास में ट्रंप जीत गए हैं, इसी के साथ उनके खाते में 38 इलेक्टोरल वोट आ गए हैं.
ताजा इलेक्टोरल वोट
जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप – 212
वोट प्रतिशत – 48.6%
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 227, जबकि ट्रम्प को 213 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। खास बात है कि फ्लोरिडा (29 इलेक्टर्स) में ट्रम्प जीत गए हैं। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। आयोवा में बाइडेन आगे हैं।
काउंटिंग को लेकर सबसे जरूरी: 22 राज्यों में ट्रम्प को जीत मिलती दिख रही है, 5 में वे लीड लिए हुए हैं। वहीं, कैलिफोर्निया (55 इलेक्टर्स) 11 राज्यों में बाइडेन की जीत तय है, 3 में वे आगे चल रहे हैं।
LIVE: President Donald J Trump https://t.co/J7hhaUPUf0
— Team Trump (Text VOTE to 88022) (@TeamTrump) November 4, 2020
ट्रम्प-बाइडेन के दावे
इस बीच बाइडेन ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां अभी हम खड़े हैं, उससे काफी खुश हूं। विस्कॉन्सिन और मिशिगन से मिल रही खबरें अच्छा फील करा रही हैं। जब तक हर बैलट की गिनती नहीं हो जाती, तब तक चुनाव खत्म नहीं होगा।
वहीं ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘हम ऊंचाई पर जा रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा किसी हालत में नहीं होने देंगे। एक बार जब मतदान खत्म हो गया तो कोई वोट नहीं डाल सकता।’ ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे भी लोगों को संबोधित करेंगे।
बाइडेन के बाद ट्रम्प ने भी आधी रात को लोगों को संबोधित किया। कहा- इसके पहले मैंने किसी मामले पर इतनी जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। हमने हर मामले में जीत दर्ज की है। इसके बाद अचानक सब बंद हो गया। (ये नहीं बताया कि वे किस चीज को बंद करने की बात कर रहे हैं।) फ्लोरिडा और नॉर्थ कैरोलिना में हमें जबर्दस्त जीत मिली। शानदार समर्थन के लिए मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।
Vice President @Mike_Pence: I believe with all my heart, that we are on the road to victory pic.twitter.com/YQuonIXQeU
— Team Trump (Text VOTE to 88022) (@TeamTrump) November 4, 2020
‘कुछ दुखी लोग नतीजों को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनका साथ नहीं दे सकते। जो नतीजे आए हैं, वे बेहतरीन हैं। रात में काउंटिंग कराने का क्या तुक है। इसको लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। मेरे हिसाब से तो हम चुनाव जीत चुके हैं।’
अपडेट्स
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सीनेट में अब तक डेमोक्रेट्स को 45 जबकि रिपब्लिकन्स को 44 सीटें मिली हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट्स को 118 जबकि रिपबल्किन्स 140 सीटें मिली हैं।
- 72 साल बाद एरिजोना डेमोक्रेट्स का : CNN के मुताबिक, इस बार रिपब्लिकन्स के गढ़ कहे जाने वाले एरिजोना में डेमोक्रेट्स ने सेंध लगा दी है। यहां बाइडेन खासी बढ़त हासिल कर चुके हैं। एरिजोना में इस उलटफेर की बड़ी वजह लैटिन लोग बताए जा रहे हैं। ट्रम्प इनको घुसपैठिया बताते आए हैं। वहीं, बाइडेन ने इनका समर्थन किया। नतीजा सामने है। 2016 में ट्रम्प ने यहां 3% ज्यादा वोट हासिल किए थे। इस बार इतने ही मतों से पीछे हैं।
ट्रंप ने कहा कि इन चुनावों में धोखाधड़ी की गयी है. मैं ये पहले ही दिन से कह रहा था जब लाखों पोस्टल बैलेट भेजे गए थे. ये अमेरिका की जनता के साथ बड़ा धोखा है. हम ये चुनाव लाखों वोटों के अंतर से जीत सकते थे. ट्रंप ने मतगणना रोकने का भी आह्वान किया.
ट्रंप का दावा, करेंगे जीत का ऐलान
बाइडन ने कहा कि कल सुबह (भारतीय समयानुसार बुधवार शाम) तक नतीजे सामने आ सकते हैं. वहीं, ट्रंप ने ऐलान कर दिया कि वह स्टेटमेंट देने जा रहे हैं और आगे लिखा- ‘एक बड़ी जीत’. ट्रंप के एक और ट्वीट को ट्विटर ने फ्लैग कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं लेकिन वे चुनाव में चोरी की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. पोल बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं.’ बाइडन ने कहा, ‘भरोसा रखिए, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.’ बाइडन ने कहा है कि डेमोक्रैट्स ऐरिजोना को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें विस्कॉन्सिन और मिशिगन को लेकर अच्छी फीलिंग आ रही है. उन्होंने पेनिसिल्वेनिया में जीत का दावा किया है. बाइडन ने यह भी कहा है कि जॉर्जिया में वह अभी भी रेस में हैं.
CNN के मुताबिक, इस बार रिपब्लिकन्स के गढ़ कहे जाने वाले एरिजोना में डेमोक्रेट्स ने सेंध लगा दी है. यहां बाइडन खासी बढ़त हासिल कर चुके हैं. एरिजोना में इस उलटफेर की बड़ी वजह लैटिन लोग बताए जा रहे हैं. ट्रंप इन्हें घुसपैठिया बताते आए हैं. वहीं, बाइडन ने इनका समर्थन किया. 2016 में ट्रम्प ने यहां 3% ज्यादा वोट हासिल किए थे. इस बार इतने ही मतों से पीछे हैं. NYT के मुताबिक, कैलिफोर्निया के अलावा ओरेगन, इदाहो और वॉशिंगटन स्टेट में कांटे की टक्कर है. ट्रम्प ने कहा था कि वे इस बार इदाहो और ओरेगन में सीधी जीत दर्ज करेंगे.
- NYT के मुताबिक, कैलिफोर्निया के अलावा ओरेगन, इदाहो और वॉशिंगटन स्टेट में कांटे की टक्कर है। ट्रम्प ने कहा था कि वे इस बार इदाहो और ओरेगन में सीधी जीत दर्ज करेंगे।
- पहली ट्रांसजेंडर स्टेट सीनेटर: जो बाइडेन के होम स्टेट डेलावेयर से सारा मैक्ब्रि़ड स्टेट सीनेटर का चुनाव जीत चुकी हैं। वे अमेरिकी इतिहास की पहली ट्रांसजेंडर हैं जो स्टेट सीनेट के लिए चुनी गई हैं।
- CNN की पॉलिटिकल एनालिस्ट डाना बैश के मुताबिक, फ्लोरिडा और पेन्सिलवेनिया में मुकाबला काफी कांटे का है। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि फिलहाल, पूरे देश की भी यही तस्वीर होने जा रही है। डेमोक्रेट्स को लैंडस्लाइड विक्ट्री की उम्मीद थी। फिलहाल ही सही ट्रम्प ने उस पर पानी फेर दिया है।
- सीनेट की बात कर लेते हैं। अब तक 43 सीटों पर डेमोक्रेट जबकि 38 रिपब्लिकन आगे हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट 53 और रिपब्लिकन 79 सीटों पर आगे हैं।
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक रोचक आंकड़ा सामने आ रहा है। 2016 में जिन लोगों ने वोट नहीं किया था, या जिन्होंने पिछले चुनाव में थर्ड पार्टी को वोट दिया था। इन दोनों ने इस बार बाइडेन को वोट दिया है।
- डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मिच मैक्डोनेल ने पार्टी नेताओं से कहा- अगर हम जीतते हैं इसे बड़े दिल और विनम्रता से स्वीकार करें। अगर आप गलत बातें कहते हैं, नस्लवादी बातें करते हैं तो देश में हिंसा भड़क सकती है।
- व्हाइट हाउस के पास ड्राइव पर रोक लगाई गई। यूएसए टुडे के मुताबिक, व्हाइट हाउस के करीब नेशनल गार्ड्स तैनात किए जा चुके हैं।