पंजाब में शनिवार को राष्ट्रविरोधी मानी जाती खालिस्तानी विचारधारा के समर्थन की साजिशें सामने आई हैं। होशियारपुर में एक गुरुद्वारे के पास बनी दुकानों के शटर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले, वहीं पटियाला जिले के कस्बा सनौर में तो सरकारी स्कूल को ही खालिस्तानियों ने प्रचार का जरिया बना डाला। यहां स्कूल के गेट पर खालिस्तान 2020 का पूरा बैनर ही लगा दिया गया। हालांकि दोनों ही जगह पता चलने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।
होशियारपुर में बहराम-माहिलपुर रोड पर एक गुरुद्वारे के साथ बनी दुकानों पर शनिवार सुबह कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तानी नारे लिख दिए। उस पर खालिस्तान जिंदाबाद के साथ-साथ कई कुछ लिखा था। सूचना के बाद मौके पर एएसपी तुषार गुप्ता और अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शटर पर लिखे नारों के ऊपर कालिख पुतवाई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि यह सब किया किसने है।
उधर पटियाला में हद ही हो गई। जिले के कस्बा सनौर में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के गेट पर खालिस्तान के समर्थन वाला बैनर ही लगा दिया गया। फिलहाल इस संबंधी पुलिस की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल के गेट पर लगाए गए बैनर पर कनाडा का एक कॉन्टैक्ट नंबर (+1917533782) तक लिखा हुआ था।
पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस के गुरुद्वारे के बाहर रेफरंडम-2020 का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दिया था। इसकी भनक लगने के बाद प्रशासन ने तुरंत ही इस पोस्टर को उतरवा दिया था। इस तरह की सूबे में पिछले करीब ढाई महीने में अनेक घटनाएं सामने आ चुकी हैं।