पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसपोर्टरों को टैक्स में 100 फीसद छूट, बकाया भुगतान की तारीख भी बढ़ाई

ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े लोगों को 100 करोड़ रुपये का लाभ होगा। कैप्टन, राज्य की विभिन्न प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों के साथ एक वर्चुअल कांफ्रेंस कर रहे थे।

चंडीगढ़। पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्य के बस आपरेटरों को बड़ी राहत दी है। राज्य के सभी स्टेज कैरिज, मिनी और स्कूल बसों के लिए मोटर व्हीकल टैक्स पर 100 फीसद की माफी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही करों का बकाया ब्याज और जुर्माने के बिना देने की तारीख भी 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है।

ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े लोगों को 100 करोड़ रुपये का लाभ होगा। कैप्टन, राज्य की विभिन्न प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों के साथ एक वर्चुअल कांफ्रेंस कर रहे थे। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना के अलावा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और ट्रांसपोर्ट विभाग के सचिव के शिवा प्रसाद भी हाजिर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट मंत्री से मिनी प्राइवेट बस मालिकों की मुश्किलों को अगले हफ्ते तक निपटाने को कहा है।

इससे पहले राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को दो महीने के लिए 30 सितंबर तक 100 फीसद राहत दी थी। मीटिंग में ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि 10 फीसद से भी कम लोग बस सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए अपने वाहन चलाने के लिए डीजल की लागत पूरी करनी भी मुश्किल हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.