नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.’
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.राहुल गांधी ने एक श्लोक ट्वीट करते हुए कहा, ‘असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय. असत्य से सत्य की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से जीवन की ओर… धन्यवाद दादी, आपने मुझे इन शब्दों का सही अर्थ समझाया और इन शब्दों के साथ जीना सिखाया.’
असतो मा सद्गमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतं गमयअसत्य से सत्य की ओर।
अंधकार से उजाले की ओर।
मृत्यु से जीवन की ओर।शुक्रिया दादी,मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है। pic.twitter.com/NInpCzHO0A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2020
दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर पहुंचीं. कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.
इंदिराजी ने एक सशक्त नेतृत्व के रूप में पूरे विश्व में पहचान बनाई। परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया में धाक जमाने की बात हो चाहे पाक के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने की; हर क्षेत्र में देश का गर्व से सिर ऊंचा किया।
ऐसी ओजस्वी शख्सियत को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/TB8lW04Jqw
— Congress (@INCIndia) October 31, 2020
‘इंदिरा ने पूरे विश्व में पहचान बनाई- कांग्रेस
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने लिखा- ‘इंदिराजी ने एक सशक्त नेतृत्व के रूप में पूरे विश्व में पहचान बनाई. परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया में धाक जमाने की बात हो चाहे पाक के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने की; हर क्षेत्र में देश का गर्व से सिर ऊंचा किया. ऐसी ओजस्वी शख्सियत को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि.’