Video: भीषण भूकंप से दहला तुर्की, सुनामी जैसे हालत, बह रहे घर और गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7 बताई जा रही है. हालांकि भूकंप की तीव्रता को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. भूकंप के बाद तुर्की में सुनामी जैसे हालात उपज आए हैं.
नई दिल्ली. भीषण भूकंप (Powerful Earthquake) ने शुक्रवार को तुर्की (Turkey) के शहर इज़मिर (Izmir) को हिलाकर कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7 बताई जा रही है. हालांकि भूकंप की तीव्रता को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. भूकंप के बाद इज़मिर में सुनामी जैसे हालात उपज आए हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेर सारे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत और 120 के घायल होने की खबर आ रही है.
Another tsunami footage from the earthquake in Izmir province of Turkey.
This one is really dangerous pic.twitter.com/62zfddWSi8
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) October 30, 2020
सीएनएन ने यूनाइट स्टेट्स जियोलॉजिक सर्वे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक बताया है कि भकंप की तीव्रता 7.0 थी. भूकंप के झटके के बाद इज़मिर में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के झटके इज़मिर के अलावा एजियन और मरमरा के इलाकों सहित राजधानी इस्तांबुल में भी महसूस किए गए.
This is getting apocalyptic. Sea water recedes in other parts of Izmir of Turkey after the earthquake pic.twitter.com/xmSmtQmipf
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) October 30, 2020
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके यूनान की राजधानी एथेंस में भी महसूस किए गए. इस बीच तुर्की में उपजे हालात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. Middle East Eye के तुर्की संवाददाता ने अपनी ट्विवर वॉल पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है.इज़मिर तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इतने बड़े भूकंप से जान-माल की बड़ी क्षति की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तुर्की की तरफ से किसी नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है.
Distressing images out of Izmir, Turkey’s third biggest city, hit minutes ago by a 6.8 earthquake (epicenter was on the Aegean) pic.twitter.com/qmkxzIvlQh
— Piotr Zalewski (@p_zalewski) October 30, 2020