IPL: जडेजा के छक्के ने कोलकाता का खेल बिगाड़ा, CSK ने 6 विकेट से जीता मैच
आईपीएल के 13वें सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाजी मारी. चन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से मात दी. चेन्नई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए और जीत का लक्ष्य (173) हासिल कर लिया.
आईपीएल के 13वें सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाजी मारी. चन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से मात दी. चेन्नई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए और जीत का लक्ष्य (173) हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत में एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ( 72 रन) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. आखिर में एक गेंद में एक रन की दरकार थी, जिस पर रवींद्र जडेजा (नाबाद 31 रन, 11 गेंदें, 3 छक्के, 2 चौके) ने छक्के के साथ जीत दिलाई. उन्होंने अपना 250वां टी20 मुकाबला यादगार बनाया.
10 runs off the final over. Who is it going to be?#CSK or #KKR ?#Dream11IPL pic.twitter.com/eqPAb8U8Io
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
दुबई में गुरुवार को इस हार से कोलकाता के लिए क्वालिफाई करने की राह अब मुश्किल हो गई है. प्ले ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. निचले पायदान पर चल रही चेन्नई के 13 मैचों में 10 अंक हो गए.
13 मैचों में कोलकाता की यह 7वीं हार रही. वह अब भी 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है और बाकी बचा एक मैच जीतकर भी उसके 14 अंक ही रहेंगे. कोलकाता की हार से मुंबई इंडियंस (MI) के लिए क्वालिफाई में अब कोई अगर-मगर नहीं रहा. अब वह तकनीकी तौर पर क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने भी राहत की सांस ली होगी, जिसके 12 मैचों में 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है.
173 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को पहला झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया. शेन वॉटसन (14) को उन्होंने 50 के स्कोर पर कैच कराया. ऋतुराज गायकवाड़ और अंबति रायडू (38) की जोड़ी ने 68 रनों की साझेदारी की. 118 के स्कोर पर पैट कमिंस ने कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद 121 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) को बोल्ड किया.
140 के स्कोर पर गायकवाड़ (72 रन, 53 गेंदों में) का अहम विकट पैट कमिंस ने निकाला. आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. सैम कुरेन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. कमलेश नागरकोटी के ओवर में जीत के लिए जरूरी रन आ गए. कुरेन 13 और जडेजा 31 रनों पर नाबाद रहे.
ऐसी रही चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर किंग्स को शेन वॉटसन (14) और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. वॉटसन ने कमलेश नागरकोटी पर छक्का जड़ने के बाद पैट कमिंस पर चौका मारा. ऋतुराज ने भी कमिंस पर चौका जड़ने के बाद लोकी फर्ग्यूसन का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर वरुण चक्रवर्ती पर छक्का मारा.
सुपर किंग्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए. वॉटसन हालांकि वरुण चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे. अंबति रायडू ने राणा को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में लगातार तीन चौके मारे, जिससे टीम ने 10 ओवरों में एक विकेट पर 74 रन बनाए.
ऋतुराज और रायडू की जोरदार बल्लेबाजी
ऋतुराज ने इसके बाद फर्ग्यूसन पर चौका और छक्का जड़कर तेवर दिखाए. उन्होंने 12वें ओवर में नागरकोटी की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. रायडू ने भी इसी तेज गेंदबाज पर छक्का जड़ा और इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा हुआ.
रायडू ने कमिंस पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन अगली गेंद पर मिड ऑफ पर नरेन को कैच दे बैठे. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा.
Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to Nitish Rana.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/D5UVZPTBAs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
… लेकिन धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया
चक्रवर्ती ने इसके बाद सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) को बोल्ड किया. चक्रवर्ती ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर सैम कुरेन का कैच टपकाया. सुपर किंग्स को अंतिम 5 ओवरों में जीत के लिए 52 रनों की दरकार थी. अगले दो ओवर में 18 रन बने.
कमिंस ने 17वें ओवर में ऋतुराज को बोल्ड करके सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया. इस ओवर में सिर्फ चार रन बने. सुपर किंग्स को अंतिम दो ओवरों में 30 रन की जरूरत थी. फर्ग्यूसन के 19वें ओवर में जडेजा ने दो चौके और फिर फ्री हिट पर छक्के के साथ चेन्नई की उम्मीद जगाई.
जडेजा के लगातार दो छक्के, चेन्नई की जीत
चेन्नई को नागरकोटी के अंतिम ओवर में 10 रनों की दरकार थी. जडेजा ने हालांकि अंतिम दो गेंद पर छक्के जड़कर सुपर किंग्स को जीत दिला दी. नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 20, जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. लेकिन वे दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
A nail-biting finish. @imjadeja finishes off in style 👏👏#CSK win by 6 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/eaoeT1cU4k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 172/5 रन बनाए थे
सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट पर 172 रन बनाए. राणा ने 61 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 87 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (26) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 21) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. नाइट राइडर्स ने टीम ने अंतिम 6 ओवरों में 75 रन जोड़े.
सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद शुभमन गिल (26) और राणा की जोड़ी ने टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई. गिल ने दीपक चाहर की मैच की पहली दो गेंदों पर चौके के साथ शुरुआत की, जबकि राणा ने भी इसी ओवर में चौके से खाता खोला. गिल ने सैम कुरेन पर भी चौका जड़ा.
#MumbaiIndians qualifies for the playoffs after Match 49 of #Dream11IPL pic.twitter.com/50w5mOZA7y
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
राणा-गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी थी
राणा ने धीमी शुरुआत के बाद लुंगी नगिदी का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिशेल सेंटनर की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा. टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 48 रन बनाए. गिल और राणा ने नाइट राइडर्स के लिए मौजूद सत्र की पहले विकेट की पहली अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
धोनी ने इसके बाद गेंद कर्ण शर्मा को थमाई और इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया. गिल ने 17 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके मारे.
Perfect respect the legend pic.twitter.com/eD7zWy1ecq
— माही MSD (@BabushanBapun) October 30, 2020
बीच के ओवरों में टीम की रन गति धीमी रही
सुनील नरेन (7) ने कर्ण पर छक्के से खाता खोला, लेकिन सेंटनर ने अगले ओवर में इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया, जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 70 रन बनाए.
रिंकू सिंह (11) ने जडेजा पर चौका मारा, लेकिन अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अंबति रायडू को आसान कैच दे बैठे. राणा ने सेंटनर पर लगातार दो चौके मारे और फिर कर्ण की गेंद पर एक रन के साथ 44 गेंदों में मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. राणा अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उन्होंने शॉट को हवा में लहरा दिया लेकिन गेंद क्षेत्ररक्षकों के बीच में गिरी.
Ruturaj, a superstar in the making: Watson
From praising his calmness at the crease to lauding his stroke-play, @ShaneRWatson33 interviews @ChennaiIPL's latest batting sensation Ruturaj Gaikwad.
WATCH 📹📹https://t.co/CSgxZsJb0U #Dream11IPL pic.twitter.com/iAtWYpXGxW
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
राणा ने कर्ण को लगातार 3 छक्के मारे
राणा ने जडेजा पर चौके के साथ 15वें ओवर में नाइट राइडर्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. राणा ने 16वें ओवर में कर्ण पर लगातार 3 छक्के मारे और फिर अगले ओवर में दीपक चाहर पर भी दो चौके जड़े. राणा हालांकि अगले ओवर में नगिदी की गेंद को हवा में लहराकर लॉन्ग ऑन पर कुरेन को कैच दे बैठे.
अंतिम ओवरों में मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरे. कार्तिक ने नगिदी पर दो चौके, जबकि अगले ओवर में कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. पारी के अंतिम ओवर में नगिदी ने मॉर्गन (15) को पवेलियन भेजा.