पाक सेना प्रमुख बाजवा के कांप रहे थे पैर, माथे पर था पसीना, डर के मारे अभिनंदन को किया रिहा’
भारत (India) की ओर से की गई एयरस्ट्राइक (Air strike) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में भारत को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दी है. PAK के कबूलनामे पर नड्डा का राहुल पर वार- अपने भरोसेमंद देश को सुनें, उम्मीद हैं आंखें खुलेंगी
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में 26 फरवरी 2019 को भारत (India) की ओर से की गई एयरस्ट्राइक (Air strike) पर पाकिस्तान आर्मी और वहां की सरकार भले ही हमेशा से सवाल उठाती रही हो, लेकिन अब पाकिस्तान की संसद में इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है.
राहुल जी,
आप Surgical Strike औरAir Strike पर सवाल उठा रहे थे ना?
ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में
सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के National Assembly में की Pak के Cheif of Army Staff के पैर काँप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे!
समझें? pic.twitter.com/QdzxKetUzW— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 28, 2020
एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दी है. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.’
Ayaz Sadiq former speaker of Pakistani national assembly mocks Pak FM. Says, a scared Qureshi had said, India will attack if its pilot Abhinandan was not released. pic.twitter.com/KYTpBIeSx0
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 28, 2020
पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने संसद में दावा किया, ‘मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था. हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है.’
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए. उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था.
अभिनंदन पर PAK का कबूलनामा, नड्डा का राहुल पर वार- अपने भरोसेमंद देश को सुनें
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तान के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पाकिस्तान की संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के वाकये पर कबूलनामा किया गया है, उसी पर अब जेपी नड्डा ने कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों.
जेपी नड्डा ने आगे लिखा कि तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें. उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही. कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके. लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है.
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान से एक बयान सामने आया है जिसपर पाकिस्तान और भारत दोनों में ही चर्चा हो रही है. बालाकोट स्ट्राइक के बाद विंग कमांडर अभिनंदन के उसपार जाने और पाकिस्तान के अभिनंदन के छोड़ने के मसले पर बयान दिया गया. पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे. भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.’
अयाज सादिक ने कहा, ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे. अभिनंदन को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें. पाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा.’