Bathinda-कोरोना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतमल सहित चार लोगों की मौत, सहारा जन सेवा ने किया अंतिम संस्कार
15 दिनों बाद एक ही दिन में चार लोगों की मौत, अब तक 158 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
बठिंडा. जिला बठिंडा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीतमल वधावन का कोरोना संक्रमण के बाद निधन हो गया। इसके अलावा जिले में कोरोना से बुधवार को चार लोगों की मौत हुई। करीब 15 दिनों बाद जिले में एक साथ चार लोगों की मौत हुई है। वही दो लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। मैक्स अस्पताल में दाखिल 80 साल के जीतमल की मंगलवार देर रात दो बजे के करीब मौत हुई। गणपति एक्लेव वासी लाला जीत मल जिले में पुराने कांग्रेसी नेताओं के साथ जानेमाने समाज सेवी रहे। उन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस में काम करते गुजारी व विभिन्न वार्डों में पार्षद के तौर पर सेवा भी निभाई। उनके बेटे अरुण वधावन जीतमल कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान है व कांग्रेस की अग्रणी पक्ति के नेताओं में शामिल है।
जीतमल के निधन पर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन जगरुप सिंह गिल सहित शहर की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दुख जताया है।
वही दूसरी मौत रुलदू सिंह वासी गांव विर्क कला बठिंडा की हुई है। 33 साल के रुलदू सिंह को गत दिवस कोरोना संक्रमण के बाद दयानंद मेडिकल कालेज लुधियाना में दाखिल करवाया गया था जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह तीसरी मौत मूर्ति देवी की हुई है। अमरिक सिंह रोड वासी मूर्ति देवी 75 साल की थी व पिछले दिनों कोरोना पोजटिव आने के बाद उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था। सास में दिक्कत के साथ उन्हें वेटीलेंटर में रखा गया था जहां बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
चौथी मौत बठिंडा के रामपुरा फूल कस्बा में रहने वाली 62 साल की शकुंतला देवी की हुई है। उन्हें पिछले दिनों कोरोना पोजटिव आने के बाद स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गयाथा जहां उनकी बुधवार को मौत हो गई। इस तरह से बठिंडा में अब तक 158 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। आज स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में एक कोरोना पोजिटिव व्यक्तियों का सहारा जन सेवा की टीम जग्गा सहारा, मनीकरन शर्मा, राजिंदर कुमार, गौतम गोयल, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल की ओर से पीपी ई. किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया गया। इस दौरान सेहत विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। वही विशाल नगर गली नंबर दो व मुलतानिया रोड गली नंबर दो में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।