Bihar Election 1st Phase Voting Live: बिहार की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी की अपील-पहले मतदान, फिर जलपान
बिहार विधानसभा चुनाव प्रथम चरण (Bihar Assembly Election First Phase) 2020 मतदान: बिहार की 71 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
Bihar Assembly Elections 2020 First Phase Voting Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के तहत आज 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बुधवार को ईवीएम में ये कैद हो जाएगा कि 1066 में से कौन से 71 विधानसभा में जाएंगे.
Voting for the first phase of #BiharElections underway; visuals from polling booth number 155 and 156 in Arrah. pic.twitter.com/6PNyJnzOFo
— ANI (@ANI) October 28, 2020
28 अक्टूबर को जिन मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी के नेता डॉ प्रेम कुमार, जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, बीजेपी के नेता और श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री और जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला, ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू नेता शैलेश कुमार, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह और राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के नाम शामिल हैं.
Nitish Kumar will ditch BJP to join RJD after poll results: Chirag Paswan
Read @ANI Story | https://t.co/PnDbuccrTf pic.twitter.com/DAheYwXACX
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब अपना वोट डालने पहुंचे तो वहां ईवीएम खराब था जिससे नाराज होकर वह सीढ़ियों पर बैठ गए. करीब एक घंटे के इतंजार के बाद जब ईवीएस सही हुआ तो उन्होंने अपना वोट डाला.
Bihar: Union Minister Giriraj Singh casts his vote at a polling booth in Lakhisarai.
Polling for the first phase of #BiharElections is underway. pic.twitter.com/Ent0dAyNzs
— ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के साथ ही नेताओं के वीडियो और ऑडियो वायरल होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस कड़ी में लोजपा के सांसद चिराग पासवान का शूटिंग वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोजपा के एक और उम्मीदवार का ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में लोजपा के उम्मीदवार पर संगीन आरोप लगे हैं. इस ऑडियो में बोलनी वाली महिला खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बता रही है. उन्होंने कहा कि उनके साथ रेप भी हो सकता था. दरअसल, पिछले दिनों 26 अक्टूबर को फिल्म स्टार अमीषा पटेल औरंगबाद के ओबरा विधानसभा से LJP उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में प्रचार के लिए आई थीं. सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो भी किया था. इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करते हुए अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया गया था. अब इस ऑडियो में अमीषा पटेल ने कहा है कि उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की.
अमीषा ने कहा है कि मेरा बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा है. मेरे साथ रेप हो सकता था. मैं न तो सही ढंग से सो सकी और न ही खा सकी. मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई. अमीषा ने लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा मर जाओगी. मुझे 2 बजे की मुम्बई के लिए फ्लाइट भी नहीं पकड़ने दी गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार चिनाव में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ”बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”
Bihar: Union Minister Giriraj Singh visited a temple in Barahiya, Lakhisarai.
He says," Election is the biggest festival of democracy. I appeal to everyone to exercise their right to vote." #BiharPolls pic.twitter.com/Xs73MjuBTZ
— ANI (@ANI) October 28, 2020
बिहार में आज पहले चरण का चुनाव है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय में एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे. इस दौरान गिरिराज ने कहा- ‘चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. मैं सभी से मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं.’
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
वोटर के लिहाज से हिसुआ सबसे बड़ी विधानसभा है. यहां 3.76 लाख मतदाता हैं. इनमें 1.96 लाख पुरुष, 1.80 लाख महिला और 19 ट्रांसजेंडर हैं. वोटर के लिहाज से बरबीघा सबसे छोटी विधानसभा है. यहां 2.25 लाख वोटर हैं. इनमें 1.17 लाख पुरुष, 1.08 लाख महिलाएं हैं.
सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार गया टाउन और सबसे कम 5 उम्मीदवार कटोरिया सीट पर हैं. सबसे ज्यादा 42 सीटों पर राजद, 41 पर लोजपा और 40 पर रालोसपा चुनाव लड़ रही है. भाजपा 29 पर और उसकी सहयोगी जदयू 35 पर मैदान में है. 22 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं.
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज पहले फेज की 71 सीटों पर 1 हजार 66 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं. दूसरे फेज की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
गया के हाशमी स्कूल मतदान केंद्र संख्या 97A पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है. यहां वोटरों की लंबी कतार है लेकिन वोटिंग शुरू ना होने का कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, बाद में करीब साढ़े आठ बजे वोटिंग शुरू हो पाई.
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में पहले की वोटिंग के बीच मतदान की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने लिखा, ”इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ #आज_बदलेगा_बिहार का इस्तेमाल किया.
‘बदलाव की बयार है।’
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे साझा कर रहा हूँ।
नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जीताने का समय है। pic.twitter.com/ptmzjEjQuh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2020