जालंधर पश्चिम के विधायक सुशील रिंकू मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा नवांशहर जिले के गांव जाडला के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि विधायक सुबह जालंधर से चंडीगढ़ के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विधायक रिंकू को सीने पर मामूली चोटें आई हैं, वहीं ड्राइवर और गनमैन की हालत गंभीर है। सभी को नवांशहर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हादसा सुबह करीब 10.30 बजे नवांशहर जिले के गांव जाडला के पास हुआ है। विधायक सुशील रिंकू की फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क पर दौड़ रही थी और इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक सड़क पर आ गई। इससे पहले कि कुछ समझ में आता कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। फ्रंट सीट पर बैठे विधायक सुशील रिंकू के सीने पर चोट आई है, जबकि ड्राइवर विक्की की टांग पर गहरी चोट है। साथ ही गनमैन को भी गंभीर चोट लगी हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। इस कारण काफी बचाव हो गया। हालांकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोंवाली भी मौके पर पहुंच गए। डायरेक्टर एवं पार्षद जगदीश समराय भी नवांशहर के अस्पताल पहुंच गए थे।