बिहार में वार-पलटवार, तेजस्वी-चिराग ने PM की तरफ मोड़े नीतीश के छोड़े ‘तीर’
नीतीशजी, ये तो बदजुबानी है: लालू पर बोले- लोग 8-9 बच्चा पैदा करता है, बेटियों के बाद बेटा हुआ; तेजस्वी का जवाब- मोदी भी तो 6 भाई-बहन हैं .बिहार के चुनावी रण में एक तरफ 15 साल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा है तो दूसरी तरफ एक बार के विधायक तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं. दो बड़े गठबंधनों की इस लड़ाई में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता चिराग पासवान भी कूद पड़े हैं. मुकाबला जबरदस्त हो रहा है. खूब वार-पलटवार चल रहे हैं. तेजस्वी और चिराग ने नीतीश कुमार के तीर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ ही मोड़ दिए हैं.
एक बिहारी, सब पर भारी…ये मिसाल काफी आम है. मगर, चुनावी माहौल के बीच बिहार में इसका नया रूप दिखाई पड़ रहा है. दो युवा बिहारी, अनुभव से भरपूर नीतीश कुमार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये असर फिलहाल सिर्फ भाषणों में है.
बिहार में कल 71 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग है। इससे पहले चुनाव प्रचार में नेता व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महनार की सभा बिहार में प्रजनन दर कम करने के अपने प्रयासों की बात कही। इसी दौरान लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना निशाना साधा- किसी को चिंता है? लोग आठ-नौ बच्चा पैदा करता है। बेटियों पर भरोसा ही नहीं था। कई बेटियां हो गईं तब बाद में बेटा हुआ।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने मेरे परिवार पर बयान देकर एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी के 6 भाई-बहन हैं। नीतीश ने न केवल महिलाओं का अपमान किया, बल्कि मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। वे मुख्य मुद्दों महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को छोड़कर बाकी सब पर बात कर रहे हैं।
आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ।
इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2020
बिहार के चुनावी रण में एक तरफ 15 साल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा है तो दूसरी तरफ एक बार के विधायक तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं. दो बड़े गठबंधनों की इस लड़ाई में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता चिराग पासवान भी कूद पड़े हैं. मुकाबला जबरदस्त हो रहा है. खूब वार-पलटवार चल रहे हैं. तेजस्वी और चिराग ने नीतीश कुमार के तीर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ ही मोड़ दिए हैं.
9 बच्चों पर तेजस्वी ने किया पलटवार
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नीतीश कुमार ने 26 अक्टूबर को वैशाली में रैली के दौरान लालू यादव के परिवार पर टिप्पणी की. नीतीश कुमार ने कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले विकास करने चले हैं. बेटियों पर भरोसा नहीं था. नीतीश की इस टिप्पणी पर बवाल मच गया है. तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहस में ले लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह के बयानों से नरेंद्र मोदी जी को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वो भी 6-7 भाई-बहन हैं. साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार का बयान महिलाओं की अस्मिता पर सवाल उठा रहा है, इसलिए उन्होंने मेरी मां की भी मर्यादा को ठेस पहुंचाई है.
आजकल लोग बहाली-उहाली की बात करता है
नीतीश ने कहा- आजकल लोग बहाली-उहाली की बात करता है, यह पहले क्यों नहीं किया। जिनको काम का अनुभव नहीं है, वे कुछ भी बोल सकते हैं। हम लगातार काम करते रहे हैं। कभी हम कहीं छुट्टी पर गए क्या? हमलोग सबको कहते हैं कि सेवा कीजिए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ मेवा खाने की बात करते हैं।
चुनाव के समय लोगों की तरह-तरह की बातें करने की आदत होती है। हमने तो हर तबके का विकास किया। हमारी विकास योजनाओं में हर धर्म-मजहब के लोग शामिल हैं। आज महिला और पुरुष सब काम में लगे हैं, बिहार के विकास में हाथ बंटा रहे हैं। साइकिल योजना से लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा। विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की। जो सात निश्चय की बात कही, उसे पूरा किया।
नीतीश ने सकरा से की चुनावी सभा की शुरुआत
नीतीश कुमार ने विजयादशमी के दिन अपनी चुनावी सभा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के सकरा से की। विरोधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की रुचि बयानबाजी में है, हम सिर्फ काम में विश्वास करते हैं। जिनको अनुभव नहीं है, वे अपने सलाहकार के माध्यम से अनाप-शनाप बोलते हैं। इसमें उनको प्रचार मिलता है। हमारे लिए हमारा काम ही प्रचार और आप सबकी सेवा करना ही धर्म है।
जेडीयू नेता ने बताया चिराग को जमूरा
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने चिराग पासवान पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि जमूरे को मदारी नचाता है और ये (चिराग) जमूरा बने हुए हैं.
संजय झा के इस बयान पर मंगलवार को चिराग पासवान ने पलटवार किया. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे जमूरा कह रहे हैं तो बताइए मदारी कौन है? चिराग ने कहा कि लगातार ये कहा जा रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं, इसका मतलब ये हुआ कि जेडीयू मुझे जमूरा बताकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है.
यानी जेडीयू के मंत्री ने चिराग पासवान पर जो टिप्पणी की उसे भी चिराग ने प्रधानमंत्री की तरफ मोड़ते हुए उनका अपमान बता दिया.
कुल मिलाकर 28 अक्टूबर यानी कल होेने वाले पहले चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार और उनके मंत्री ने तेजस्वी और चिराग को घेरने के लिए जो तीर छोड़े थे, दोनों युवा नेताओं ने प्रधानमंत्री की तरफ मोड़कर अपना बचाव किया है.