Bathinda-कोरोना संक्रमण से डाक्टर सहित चार लोगों की मौत, 7 नए पोजटिव केस मिले

0 998,961

बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से एक डाक्टर सहित चार लोगों की शनिवार को मौत हो गई। वही 7 नए कोरोना पोजटिव केस मिले जबकि 17 लोगों की रिपोर् नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार माडल टाउन फेस एक बठिंडा में रहने वाले डा. दिलबाग राय बांसल की शनिवार सुबह अचानक तबियत खराब होने के बाद मौत हो गई जबकि उन्हें 20 अक्तूबर को स्थानीय अजीत रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। दूसरी मौत 67 साल के रमेश कुमार वासी विजयनगर श्री गंगानगर राजस्थान की हुई है।

वह 18 अक्तूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे व 20 अक्तूबर को उन्हें दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां सास लेने में दिक्कत व आक्सीजन लेबल कम होने पर वेंटीलेंटर में रखा गया जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत 70 साल के अशोक कुमार वासी गांधी नगर श्री हनुमानगढ़ राजस्थान की हुई है। उन्हें 22 अक्तूबर को कोरोना पोजटिव की पुष्टी के बाद दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। चौथी मौत प्रवीम रानी उम्र 64 साल वासी गली नंबर 14 गणेशा बस्ती बठिंडा की हुई है। उक्त महिला को 20 अक्तूबर को कोरोना पोजटिव की पुष्टी के बाद अरुणा अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां सास में दिक्कत, बुखार के कारण उनकी हालत खराब चल रही थी व शनिवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। इस तरह से बठिंडा में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हुई ती जिसके बाद मृतकों की तादाद 155 के पार पहुंच गई है। दूसरी तरफ बठिंडा में बालायिवाली गांव में एक, एयरफोर्स स्टेशन में दो व कैंट क्षेत्र में चार कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे सैंपलों में 17 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.