महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,सुशील मोदी समेत भाजपा के 4 बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव, बिहार में कई रैलियों-रोड शो में ले चुके है हिस्साा
प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी में कोरोना के लक्षण, पटना एम्स में भर्ती होने के बाद हो रहा सेहत में सुधार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें भी टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे पहले बिहार के 3 बड़े भाजपा नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस.राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एक साथ चार बड़े नेताओं का संक्रमित होना भाजपा के लिए कोरोना बम से कम नहीं है। सुशील मोदी ने तो ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दे दी है, लेकिन अन्य दोनों नेताओं ने खुद से कुछ नहीं बताया।
पिछले दिनों तीनों नेताओं ने ताबड़तोड़ जनससभाएं और कई रोड शो किए, जिसमें ये लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए। वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। फडणवीस ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें भी टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे पहले बिहार के 3 बड़े भाजपा नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित हो चुके हैं।
Those who have come in contact with me are advised to get covid19 tests done.
Take care, everyone !— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 24, 2020
देश में कोरोना के नए मरीज मिलने की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। 21 अक्टूबर को 56 हजार 264 मरीज सामने आए थे, 22 अक्टूबर को यह आंकड़ा 54 हजार 367 और 23 अक्टूबर को 53 हजार 935 रह गया। एक्टिव केस भी अब 6 लाख 80 हजार 801 रह गए हैं। कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78 लाख 13 हजार 668 पहुंच चुका है। इनमें से 70 लाख 13 हजार 569 मरीज ठीक भी हो चुके।
1. सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम
सुशील मोदी के फेसबुक पेज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले सुशील मोदी फारबिसगंज में एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी की नामांकन सभा में शामिल हुए थे। इसमें समर्थकों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। पांच दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके साथ समर्थकों की भीड़ दिख रही है। मास्क उतारकर भाषण देते डिप्टी सीएम के पीछे समर्थकों में सोशल डिस्टेंस नहीं दिखा।
पांच दिन पहले की पोस्ट में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला के पक्ष में जनसभा की, जिसमें संबोधन के दौरान उन्हें एक बार खांसी भी आई। इसी तरह 15 अक्टूबर को जमुई विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के पक्ष में सभा की। 14 अक्टूबर को वजीरगंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में सभा की थी, 13 अक्टूबर को रामगढ़ के एनडीए प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सभा की, 12 अक्टूबर को झंझारपुर में भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किए थे।
सुशील मोदी के ट्विटर हैंडल पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 3 दिन पहले कटिहार, फारबिसगंज और नरपतगंज में हुई चुनावी सभा में शहनवाज हुसैन और सुशील मोदी साथ थे। 5 दिन पहले सुशील मोदी ने भभुआ में रिंकी रानी के पक्ष में रोड शो किया इसमें भीड़ के साथ फोटो ट्वीट की है। 6 दिन पहले उन्होंने आरा और मोहनिया में भीड़ के साथ की फोटो ट्वीट की। 15 अक्टूबर को होटल चाणक्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस, औरंगाबाद और गुरुआ विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी राजीव नंदन के पक्ष में जनसभा, इनमें बिना मास्क के नजदीकी देखी गई।
2. राजीव प्रताप रूडी, सांसद
कोरोना पॉजिटिव हुए, लेकिन खुद से कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, मीडिया में खबरें आने के बाद से ही किसी कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं। 5 दिन पहले रूडी ने अमनौर के कार्यकर्ताओं के साथ की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। 6 दिन पहले सारण में नमामि गंगे परियोजना के तहत अधिकारियों के साथ बैठक में बिना मास्क के शरीक हुए। उसी दिन सोनपुर में एक श्रद्धांजिल सभा में भी शामिल हुए। 15 अक्टूबर को अमनौर, 14 अक्टूबर को छपरा की फोटो पोस्ट की है। इनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है।
3. शहनवाज हुसैन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, हालांकि उन्होंने खुद से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। शाहनवाज ने 21 अक्टूबर को एक खबर पोस्ट की है, जिसमें वो मौजूद रहे। उन्होंने 20 अक्टूबर मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 3 दिन पहले फारबिसगंज, पूर्णिया और कटिहार की फोटो शेयर की है। इनमें वो सुशील मोदी के साथ हैं।
4. नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री
बिहार सरकार में कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वे अपने बेटे और जमुई विधानसभा से रालोसपा प्रत्याशी अजय प्रताप के पक्ष में वोट करने के लिए लगातार कैंपेनिंग कर रहे थे। इस दौरान वे हर दिन सैकड़ों समर्थकों से मिले।
उधर, अजय प्रताप के नामांकन के दौरान काफी भीड़ रही। इसमें कोरोना गाइडलाइन फेल होते दिखी। अजय और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट की, उसमें भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है। पूर्व मंत्री को लेकर समर्थकों का कहना है कि वह इधर 10 दिनों में जमुई और चकाई में लगातार कैंपेनिंग कर रहे थे। दो दर्जन से अधिक गांवों में जाकर वह खुद कैंपेनिंग भी की। इस दौरान वे सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए। उनके बेटे अजय प्रताप भी लगातार दौरा कर रहे हैं और रोज सैकड़ों लोगों के संपर्क में आ रहे हैं।
कई नेताओं के बीमार होने की चर्चा
भाजपा के कई नेताओं के बीमार होने की चर्चा है। हाल ही में अरुण सिन्हा के बीमार होने की बात सामने आई थी, लेकिन वे इनकार करते रहे। इसी तरह भाजपा में संगठन के एक बड़े कार्यकर्ता के बीमार होने की चर्चा है। एक मंत्री के भी बीमार होने की खबर है। वे किसी कार्यक्रम में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग भी मानता है कि 80% मामले बिना लक्षण वाले हैं, ऐसे में संक्रमण का नेटवर्क गंभीर हालात होने पर ही सामने आ पाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगले 3 महीने अहम
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने त्योहारों और सर्दी के सीजन को देखते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें। साथ ही कहा कि राज्यों को टेस्टिंग, सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की स्थिति तय करने में अगले 3 महीने अहम होंगे।
टेस्टिंग का आंकड़ा 10.10 करोड़ के पार
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 23 अक्टूबर तक देशभर में 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार 564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 12 लाख 69 हजार 479 टेस्ट किए गए।