फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट स्कूल का अभिभावक को धमकी देना भारी पड़ गया. अभिभावकों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए मॉडर्न डीपीएस फरीदाबाद के खिलाफ पीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने एचसीएस ऑफिसर दिनेश यादव को जांच अधिकारी बना कर तय समय मेंं एक्शन टेकन रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
कुछ दिन पहले मॉडर्न डीपीएस के डायरेक्टर यूएस वर्मा द्वारा अपने अभिभावक को धमकी देने का एक वीडियो अभिभावक एकता मंच ने प्रधानमंत्री को ट्वीट किया था. जिसके बाद इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने वीडियो की जांच करने और स्कूल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश दिए.
अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा और जिला सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले एक अभिभावक ने मॉडर्न डीपीएस स्कूल में मांगी जा रही ट्रांसपोर्ट फीस, एनुअल चार्ज व बढ़ाई गई ट्यूशन फीस देने का विरोध किया था. जिस पर वहां के डायरेक्टर ने अभिभावक को सजा देने की धमकी दी और बढ़ी फीस लेने के पक्ष में तर्क दिए. इसके साथ ही फीस जमा न करने पर बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी.