पंजाब में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, राज्‍य में 57 डीएसपी के किए गए तबादले

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्‍यापक फेरबदल किया है। पंजाब पुलिस के 57 में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) इधर से उधर किए हैं। इनमें पदोन्नत होकर डीएसपी बने 36 अधिकारी भी शामिल हैं। राज्‍य में इससे पहले भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

पंजाब पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, माधवी शर्मा- क्राईम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन, होशियारपुर), कुलवंत सिंह- तीसरी आइआरबी (लुधियाना), राजकुमार- होमिसाइड एंड फोरेंसिक्स (पीबीआइ, एसबीएस नगर), सुमित सूद- एसटीएफ पंजाब, अमरप्रीत सिंह- टेक्निकल सपोर्ट एंड फारेंसिक एसएएस नगर, बरजिंदर सिंह- एसीपी आपरेशंस जालंधर, सत्येंद्र कुमार- एसीपी साइबर क्राइम एंड साइबर फारेंसिक जालंधर, ओम प्रकाश- 80वीं बटालियन पीएपी जालंधर, कुलवंत सिंह- डीएसपी जीआरपी पटियाला, बलविंदर इकबाल सिंह- एसीपी स्पेशल ब्रांच एंड क्रिमिनल इंटेलिजेंस जालंधर बनाए गए हैं।

इसके साथ ही ओमप्रकाश- एसीपी सिक्योरिटी जालंधर, अमृत सरूप- एसीपी सीसीटीएनएस एंड कोर्ट कोआर्डिनेशन जालंधर, पुनीत सिंह चाहल- डीएसपी स्पेशल क्राइम (पीबीआइ, पटियाला), रविंदर पाल सिंह- आपरेशंस एंड सिक्योरिटी रोपड़ नियुक्‍त किए गए हैं। कर्मबीर सिंह, हरिंदर दीप सिंह, स्वर्ण जीत सिंह और देविंदर पाल सिंह को एसपीयू पंजाब में बनाया गया है। निर्मल सिंह- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, रामजी- तीसरी आइआरबी लुधियाना और कुलदीप सिंह- होमिसाइड एंड फारेंसिक्स पीबीआइ फिरोजपुर में तैनात किया गया है।

इसी तरह चंद्रभूषण- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, गुरदीप सिंह बीओआइ, अजैब सिंह- क्राइम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन संगरूर, देवराज- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, सविंदर पाल सिंह- पांचवी सीडीओ बठिंडा, वरनजीत सिंह एसीपी ट्रैफिक-2 लुधियाना, हरिंद्रजीत सिंह- इंटेलिजेंस पंजाब, जसबीर सिंह- एसीपी टेक्निकल सपोर्ट एंड फारेंसिक लुधियाना बनाए गए ह‍ैं। महेश इंदर सिंह-स्पेशल क्राइम (पीबीआइ एसएस नगर), अमरिंदर सिंह – ट्रैफिक जालंधर ग्रामीण, गुरिंदर सिंह- कमांड सेंटर पटियाला, रवि शेर सिंह- होमिसाइड एंड फारेंसिक्स (पीबीआइ तरनतारन) और संजीव सग्गरको इकोनॉमिक अफेंस एंड साइबर क्राइम पटियाला में तैनाती दी गई है।

सुरजीत सिंह- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, मोहनदास- क्राइम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन (पीबीआइ), कुलदीप सिंह एनडीपीएस पीबीआइ, तेजपाल सिंह- होमिसाइड एंड फारेंसिक (पीबीआइ), श्री मुक्तसर साहिब, रविंदर सिंह तपा, अश्वनी कुमार- इंटेलिजेंस विंग, संजीवन- गुरु साइबर क्राइम एंड साइबर फारेंसिक एसएएस नगर, हरजिंदर सिंह इंटेलिजेंस विंग पंजाब, कुलवीर सिंह पहली आइआरबी पटियाला, संजीव कुमार हेडक्वार्टर अमृतसर ग्रामीण, हरभजन सिंह- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, बलजीत सिंह- एसपीयू पंजाब बनाए गए हैं।

दीदार सिंह और नरिंदर पाल इंटेलिजेंस विंग, अजय कुमार-विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, बिक्रम सिंह- प्राविजनिंग पंजाब, सलामुद्दीन- काउंटर इंटेलिजेंस (एसएएस नगर), शमशेर सिंह और राजकुमार- इंटेलिजेंस विंग पंजाब, सुमेर सिंह- काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब एसएस नगर, सतनाम सिंह- 9वीं बटालियन पीएपी अमृतसर, पलविंदर सिंह- हेडक्वार्टर बटाला और सुखनिंदर सिंह क्राईम अगेंस्ट विमेन एंड चिल्ड्रन (पीबीआइ बटाला) में तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.