बंगाल में दुर्गा पूजा शुरू:कोलकाता की दुर्गा पूजा में शामिल हुए मोदी, महिलाओं ने शंख बजाकर स्वागत किया

पश्चिम बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गा पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस बेहद खास कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसका जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सॉल्ट लेक के एक पूजा पंडाल में पहुंचे. पीएम मोदी जब बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, तब इसे राज्य के 10 दुर्गा पूजा पंडाल में लाइव दिखाया जाएगा.

0 999,180

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर मोदी वहां के लोगों को पुजोर शुभेचा (पूजा की शुभकामनाएं) देंगे। मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

मोदी के इस प्रोग्राम के जरिए भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों पर भी है। भाजपा ने सभी 294 विधानसभा सीटों के 78 हजार पोलिंग बूथों पर मोदी का संबोधन दिखाने के इंतजाम किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता मोदी का संबोधन देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में कल्चरल प्रोग्राम हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल भाजपा के सीनियर नेता शामिल हुए।

Image

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को लेकर खास तैयारी की गई है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.