बिहार: कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने देंगे 1500 वही चिराग पासवान में मांगे 20 दिन
कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.
कांग्रेस ने बिहार के किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है. कांग्रेस ने बुधवार को पटना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है.
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल भी माफ करेगी. इसके अलावा किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कानून को खारिज किया जाएगा.
Our 'Badlav Patr' talks about loan waiver, electricity bill waiver & increasing irrigation facilities for farmers. If our govt comes to power in Bihar, we'll reject NDA govt's Farm Laws by bringing separate state Farm Bills as we did in Punjab: Shaktisinh Gohil, Congress Leader https://t.co/H8Ca5jlTJH pic.twitter.com/Sqd2MPE6cP
— ANI (@ANI) October 21, 2020
कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.
वही लोजपा ने जारी किया घोषणा पत्र:चुनाव में नीतीश कुमार जीते तो हार जाएगा बिहार, हमें 20 दिन दीजिए नजर आएगा बदलाव: चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनाव में जीत जाते हैं तो बिहार हार जाएगा। नीतीश हम जैसे युवाओं की टांग खींचते हैं। चिराग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दीजिए, 20 दिन में बदलाव लाकर दिखाएंगे।
मौजूदा मुख्यमंत्री को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि आप किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं। जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है: चिराग पासवान, LJP #BiharElections https://t.co/gBIegLhJuA pic.twitter.com/dsuh5HCvGr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
नीतीश राज में बंद हुए उद्योग
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार समुद्र किनारे नहीं है इसलिए यहां बड़े उद्योग नहीं लग रहे हैं। मैं पूछता हूं कि पंजाब और हरियाणा कौन से समुद्र किनारे हैं? वहां उद्योग कैसे लगे। सच तो यह है कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में पहले से चल रहे उद्योग भी बंद हुए हैं। आज बिहार की सबसे बड़ी चिंता पलायन है। उद्योग होता तो हमारे यहां के युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता। हम शिक्षा और रोजगार की बात करते हैं। तीन दशक से बिहार में विकास की सिर्फ चर्चा की जा रही है। वोट जाति और धर्म की बात कह ले लिया जाता है। नीतीश कुमार जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। उनके नेतृत्व में बिहार का विकास मुश्किल है।
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार हर जगह नली-गली योजना और हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना की बात करते हैं। सिर्फ नली-गली बनाना ही विकास नहीं है। ये काम तो 15 साल पहले हो जाने चाहिए थे।
पिता को किया याद
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में चिराग ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को याद किया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार उनके बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। आज पापा को बहुत याद कर रहा हूं। पापा कहते थे कि शेर होगा तो जंगल चीर कर निकलेगा, मैं शेर का बच्चा हूं।
Today, with the release of our party's manifesto for the Bihar assembly polls, I put forward our vision of 'Bihar 1st Bihari 1st' which will resolve various problems that the people of Bihar have been facing: Lok Janshakti Party (LJP) chief Chirag Paswan https://t.co/Muu553PDUe pic.twitter.com/btUAe9vusE
— ANI (@ANI) October 21, 2020