महाराष्ट्र: 30 फीट गहरे खड्ड में गिरी बस, अब तक पांच लोगों की मौत, 35 घायल

Maharashtra Bus Accident:यह बस गुजरात के सूरत से मल्कापुर के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में कोंडियाबारी घाट के पास रात करीब सवा तीन बजे हादसे का शिकार हो गई.

मुंबई. महाराष्ट्र के नंदुरबार स्थित खामचुंदर गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस 30 फीट गहरे खड्ड (Maharashtra Bus Accident) में गिर गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है.

एसपी ने बताया कि यह बस गुजरात के सूरत से मल्कापुर के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में कोंडियाबारी घाट के पास रात करीब सवा तीन बजे हादसे का शिकार हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रात में ड्राइवर को झपकी आ गई और इस कारण बस से उससे नियंत्रण खो गया, जिसके बाद बस 30 फीट गहरे खड्डे में गिर गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय बचाव दल वहां पहुंच गया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.