कोरोना/स्वास्थ्य मंत्री बोले- देश में फरवरी तक एक्टिव केस 40 हजार रह जाएंगे अब तक 75.52 लाख केस

रविवार को 66 हजार 418 मरीज ठीक हुए, 581 की मौत हुई, टेस्टिंग 9.5 करोड़ के पार अब तक 66.60 लाख मरीज ठीक हुए, 7.72 लाख का इलाज चल रहा, 1.14 लाख की मौत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा है- साइंटिस्ट्स की तकनीकी के आधार पर रिसर्च में सामने आया है कि देश में अगले-तीन चार महीने में कोरोना के मामले कम होंगे. और फरवरी 2021 तक देश में सिर्फ 40 हजार एक्टिव केस मौजूद होंगे.

0 999,120

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस अभी 7 लाख 73 हजार 325 हैं। नए केस लगातार कम हो रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों से कोविड के मामलों का प्रिडिक्शन मॉडल तैयार करवाया है। उनकी रिसर्च में सामने आया है कि भारत में कोविड के मामलों में अगले 3-4 महीने तक गिरावट जारी रहेगी। फरवरी तक एक्टिव केस 40 हजार रह जाएंगे।

रविवार को 56 हजार 520 केस आए, 66 हजार 418 मरीज ठीक हुए और 581 की मौत हो गई। बीत दो महीने में नए केसों का दूसरा सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 24 अगस्त को 59 हजार 696 केस आए थे। 12 अक्टूबर को 54 हजार 262 केस आए। बीते तीन महीने में छठी बार 60 हजार से कम केस आए हैं। इससे पहले रविवार को सरकार की ओर से बनाई गई वैज्ञानिकों की नेशनल सुपरमॉडल समिति ने दावा किया कि देश में कोरोना का पीक सितंबर में ही आ चुका था और फरवरी 2021 में कोरोना खत्म हो जाएगा। इस समिति में आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी कानपुर समेत कई नामी इंस्टीट्यूट्स के एक्सपर्ट्स शामिल हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • मार्च से बंद मुंबई की मेट्रो सर्विस सोमवार सुबह 8.30 बजे फिर से शुरू हुई। कोरोना को देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने यात्रा में कई बदलाव किए हैं। पहले दिन सिर्फ 350 लोगों को यात्रा की अनुमति दी गई है। आम दिनों में इसमें 1350 यात्री ट्रैवल करते हैं। फिलहाल, यह मेट्रो घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो वन लाइन पर शुरू हुई है
  • हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी और सेंट लुई यूनिवर्सिटी के साथ नाक से दी जाने वाली वैक्सीन (नेजल वैक्सीन) कैंडिडेट के ट्रायल के लिए एक समझौता किया है। इसके तहत कंपनी ट्रायल, उत्पादन और कोविड-19 वैक्सीन के लिए बाजार देखेगी।
  • राजस्थान में गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला समेत 32 लोगों के खिलाफ बयाना पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की है। इन लोगों ने भरतपुर में शनिवार को आरक्षण की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई थी।
  • 20 दिन से कोरोना संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत रविवार दोपहर काफी बिगड़ गई। इससे मेडिका अस्पताल के डॉक्टर घबरा गए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रिम्स के डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर हाई फ्लो ऑक्सीजन दी जा रही है। देर रात 11.30 बजे चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी रांची पहुंची है।

मामलों को बढ़ने से रोकना होगा
स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि वैक्सिनेशन, स्टाफ की ट्रेनिंग और अन्य बातों को लेकर समय आने पर राज्य सरकारों से बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा- हमारा भरोसा है कि देश में अब कोरोना के मामलों को बढ़ने नहीं देना है. हम लगातार घटते केसों को देख भी रहे हैं.

क्या बोले नीति आयोग के सदस्य
इससे पहले नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि अगर बचाव की गाइडलाइन को अपनाया गया तो फरवरी 2021 तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में हो सकता है.

पीएम ने भी समीक्षा बैठक में ली थी जानकारी
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन और उसके डिलीवरी सिस्टम को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने डिटेल में जानकारी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि भारत में अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.