बठिंडा. जिला पुलिस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने जिले में करीब 14 से अधिक लूटपाट, डकैती व चोरी की वारदात करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें पुलिस ने दो गिरोह पकड़े हैं। इन गिरोह के पास एटीएम न शटर काटने वाली मशीने, कटर व तेजधार हथियारों के साथ देशी पिस्तौल बरामद की गई है। वही गिरफ्तार लोगों के पास एयर पिस्टल भी मिले हैं जिससे वह लोगों को पहले डराने का काम करते थे व जब दूसरा उन पर हावी होता था तो देशी पिस्तौल से फायर कर उन्हें डराने की कोशिश करते थे। गिरफ्तार गिरोह दीपावली के नजदीक जिले में बड़े पैमाने पर लूटपाट व एटीएम व बैंकों को लूटने की साजिश रच रहा था। फिलहाल लुधियाना व अन्य स्थानों में फाइनेंस कंपनी के साथ बैंकों में लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने की साजिश बनाकर बैठे इस गिरोह की गिरफ्तारी से शहरवासियों ने राहत की सास ली है। सीआईए स्टाफ-2 ने इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार लोगों से भारी मात्रा में असला व चोरी व लूटपाट का साजों सामान बरामद किया गया है।
आईजी पुलिस बठिंडा रेंज जसकरण सिंह और एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने इस बाबत प्रेसवार्ता कर गिरोह के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन में जहां व्यापारी वर्ग बड़े स्तर पर खरीदारी करता है व लोग भी बाजार में खरीदारी करते हैं वही पैसों का आवागमन भी तेजी से होता है। इस दौरान लूटपाट करने व लोगों में दहश्त फैलाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं। इस तरह की किसी भी अनहोनी वारदात को रोकने के लिए जिला पुलिस को पहले ही हिदायतें जारी कर विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी कर जांच के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में एसपी डी गुरविंदर सिंह संघा की अगुवाई में सीआईए टू टीम के इंचार्ज रजिंदर कुमार ने थाना दियालपुरा पुलिस के नजदीक एटीएम व बैंक लूटने की फिराक में बैठे 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसमें आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अब तक की लूटपाट की वारदातों के संबंध में खुलासा किया। इसमें आरोपी को गांव पुहला के पास स्थित नहर के पास गिरफ्तार किया गया इसमें लवप्रीत सिंह लवी, गोबिंद सिंह कालू, जसबीर सिंह जस्सू, लक्षमण सिंह बब्बू, लवप्रीत सिंह हैप्पी, जगजीत सिंह बल्लो शामिल है।
उक्त लोग गैंग बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे। आरोपी लोगों में जगजीत सिंह बल्लो ने बताया कि उसने पंजाब व हरियाणा में 14 लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है। इन लोगों के पास से मौके पर 8 मोटरसाइकिल, लूटपाट के 50 हजार रुपए, एक 315 बोर की देशी पिस्तौल व दो रौंद, एक एयर पिस्टल, 8 मोबाइल फोन, एक लोहे की कुलहाड़ी, कापा, हाकी बरामद की गई है। इसी तरह पुलिस ने एक दूसरा गिरोह भी पकड़ा जिसमें करीब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कर्मचंद सिंह वासी दियालपुरा मिर्जा, अलीशेर अली वासी दियालपुरा मिर्जा, जुगराज सिंह वासी अकलिया जलाल. निर्मल सिंह वासी कल्याण सुखा शामिल है। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक 315 बोर की देशी पिस्तौल, दो रौंद, लूट के डेढ़ लाख रुपए, एयर पिस्टल लोहे के तेजधार हथियार व साजों सामान, स्कारपियो गाड़ी, हौंडा सिटी कार, गैस कटर व डबल पाइप की बरामदगी की गई है। आरोपी लोगों ने खुलासा किया कि वह त्योहार के सीजन में भीड़बाड़ वाली जगहों में लोगों से लूटपाट करने के अलावा दुकानों में सेधमारी कर नगदी व सोना.चांदी जैसे महंगे सामान की लूट करना चाहते थे वही दूसरे गैंग ने शहर में फाइनेंस कंपनियों, बैंकों के साथ एटीएम में बड़ी लूट करने की योजना बनाई थी। एसएसपी विर्क ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की जा रही है व इन लोगों की तरफ से अब तक की गई वारदातों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
आईजी जसकरण सिंह व एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि गिरोह में शामिल अधिकतर नौजवान है व उक्त लोग एश प्रस्ती व मौज मस्ती के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। इसमें कई लोग नशे के आदी भी है जो नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट करते थे व महंगी गाड़ियों में घूमकर दूसरों पर रौब झाड़ते थे। एसएसपी विर्क ने कहा कि त्योहार के सीजन में लोगों को भयरहित करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें पूरी तरह से मुस्तैद है व किसी भी असामाजिक तत्व को उनके मनसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा। त्योहार के मद्देनजर विभिन्न बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस की टीमें तैनात की गई है व जिले में दाखिल होने वाले सभी रास्तों में वाहनों के साथ संदिग्ध लोगों की पूछताछ की जा रही है।