चंडीगढ़। कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुलाया गया पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र में छह बिल भी पेश किए जाने हैं। संभव है कि यह बिल आज पेश किए जाएं और कल कृषि कानूनों पर चर्चा हो। पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार सदन में पहुंचे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा में आने से पूर्व आप विधायकों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसकी प्रतियां जलाई।
विधान सभा का विशेष सत्र दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ। विधानसभा ने शहीद लांस नायक करनैल सिंह , महिंदर सिंह, सरदार सिंह, राय सिंह पतंग, महिंदर सिंह, हेमराज मित्तल (सभी स्वतंत्रता सेनानी) समेत जोगिंदर पुआर, कुलदीप सिंह धीर, केसर सिंह नरूला समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी।