भवानीगढ़. बॉलीवुड की एक मूवी की तर्ज पर नकली इनकम टैक्स टीम बनाकर 7 व्यक्ति भवानीगढ़ के रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक के घर से लाखों रुपए की नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसे। मालिक को बताया कि वह उसके पंप के पूर्व मैनेजर की शिकायत पर उसके घर में सर्च करने आए हैं। आरोपियों ने मालिक को सर्च वारंट तक दिखा दिया था।
पूरे घर का समान उथल-पुथल करने के बाद आरोपियों ने जाते समय मालिक को 10 बजे पेट्रोल पंप की जांच के लिए बुलाया। परंतु 12 बजे तक कोई टीम न पहुंचने पर मालिक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। शहर की ढोडिया पत्ती निवासी पेट्रोल पंप संचालक कृष्ण कुमार कोहली के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे सात अज्ञात व्यक्ति घर की दीवार फांदकर उसके घर में दाखिल हो गए।
जिन्होंने अपने आप को इनकम टैक्स विभाग की टीम के सदस्य बताकर घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी और परिवारिक सदस्यों को घर में ही बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि नकली टीम बनकर आए व्यक्तियों ने कहा कि वह नशा बेचने का काम करता है, इसलिए घर की बेसमेंट चेक करवाई जाए।
यह भी कहा-सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप जांचेंगे, 12 बजे तक कोई नहीं आया
पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक कृष्ण कुमार कोहली ने बताया कि सुबह 6 बजे 7 लोग दीवार फांदकर घर में घुसे और बोले कि उनके यहां इनकम टैक्स टीम की रेड पड़ी है। उन्होंने घर की अलामारियां चेक करने का बहाना बना चाबियां ले ली। इस दौरान उन्होंने सोने चांदी के गहने, घर के मंदिर में रखी राशि, भगवान के गहने, सोने की बांसुरी, मुकुट के अलावा घर में पड़ी राशि को एकत्रित कर लिया। जिन्होंने एक कागज पर उसे लिखकर दिया कि घर में से 3 लाख 70 हजार रुपए नकदी, 450 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी रिकवर हुई है।
जबकि उक्त व्यक्तियों द्वारा घर में से उठाए गए सोने चांदी का वजन व नकदी की कोई गिनती नहीं की गई। उन्होंने बताया कि जब उक्त व्यक्ति पूरा समान उठाकर जाने लगे तो जाते समय उक्त व्यक्तियों ने उसे कहा कि पेट्रोल पंप की भी 10 बजे चेकिंग करनी है, इसलिए वह पहुंच जाए। परंतु जब दोपहर से 12 बजे तक कोई टीम पेट्रोल पंप पर न पहुंची तो वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुखराज सिंह व थाना मुखी रमनदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डीएसपी सुखराज सिंह का कहना है कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है आरोपियों को काबू करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।