तरनतारन में खूनी टकराव:नशे की हालत में तंबू लगाकर बैठे निहंगों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे को गंडासे से काटकर मार डाला; गिरफ्तार

गुरदासपुर जिले के मालोवाल निवासी मोहन सिंह पुत्र चरन सिंह के रूप में हुई मृतक निहंग की पहचान

तरनतारन जिले के कस्बा झब्बाल में गुरुवार को एक निहंग द्वारा दूसरे निहंग की हत्या कर दी गई। विवाद की वजह नशे की हालत में हुई कहासुनी को बताया जा रहा है। इसके बाद तैश में आकर उसने गंडासे से काट डाला। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तरनतारन स्थित मोर्चरी में भिजवाया, वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जालंधर जिले से ताल्लुक रखता एक निहंग झब्बाल में गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब के नजदीक खाली जगह में तंबू लगाकर रहता है। पास ही एक और निहंग भी तंबू में रहता था। ये दोनों काफी समय से यहां तंबू लगाकर बैठते थे। बुधवार रात को नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके चलते निहंग सोनू पुत्र खुशी राम निवासी बूटा मंडी जालंधर ने दूसरे निहंग मोहन सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी मालोवाल जिला गुरदासपुर को गंडासे से काट दिया।

वारदात की सूचना देते थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि कातिल सोनू पुत्र खुशी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मौके पर ही नशे की हालत में था। एक गाड़ी जिस पर बाबा सुक्खा सिंह तरना दल लिखा था, भी कब्जे में ले ली गई है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.