Bathinda- ठेकेदारी कर रहे व्यापारी को ब्लाकमैल कर असम वासी जालसाज ने वसूले 60 लाख, केस दर्ज

-व्यापारी के फर्म का इस्तेमाल कर धांधली की व बाद में पैसे नहीं देने पर जान से मरवाने की धमकी दी

0 990,108

बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने असम वासी एक व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल कर 60 लाख रुपए की राशि हड़पने का केस दर्ज किया है। इसमें बठिंडा के माडल टाउन वासी सशी कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि अनुज अग्रवाल नामक व्यक्ति कृपा इंटरनेशनल ऐटी रोड तिनसुकिया राज्य आसाम का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति उशके लड़के अंकित के संपर्क में आया। अंकित कटारिया कंस्ट्रेक्शन कंपनी को चलाता है। इसमें विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्य संबंधी डिलिंग का काम किया जाता है। इसी काम के सिलसिले में उक्त आरोपी अंकित को फोन करता था। पिछले दिनों उक्त व्यक्ति ने अंकित को जहां अवैध तौर पर किसी मामले में फंसाने की धमकियां दी वही उसे सुपारी किलर से मरवाने की बात कही। यहीं नहीं इसमें ब्लेकमेल कर पहले उसने कटारिया कंस्ट्रेक्शन का नाम इस्तेमाल भी किया व डरा धमका कर अपने खाते में करीब 60 लाख रुपए की राशि भी डलवा ली। इसके बाद भी आरोपी लगातार अंकित को परेशान कर रहा था। इस मामले में अंकित ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता शशी कुमार को दी तो उन्होंने पुलिस के पास लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कानूनी कारर्वाई की मांग की। इसमें पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


सिविल लाइन इलाके में दिनदिहाड़े चार लोग हथियार लेकर घुसे, मालिक को देखकर फरार

-कोठी में काम कर रही लेबर पर तानी बंदूक वही कमरों में जाकर सामान ढूढ़ने लगे
बठिंडा. सिविल लाइन बठिंडा इलाके में दिनदिहाड़े चार लोगों ने एक कोठी में दाखिल होकर वहां काम कर रही लेबर पर पिस्तौल तान ली व घर की तलाशी लेने लगे लेकिन इसी दौरान कोठी मालिक मौके पर आया तो उसने शोर मचा दिया जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बाबत सिविल लाइन पुलिस के पास दविंदर सिंह वासी सिविल लाइन ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस सने अपनी कोठी में कुछ कंस्ट्रेक्शन का काम शुरू करवाया था जिसके चलते घर में लेबर लगाई गई थी। इसी दौरान दोपहर के समय चार अज्ञात लोग जिनकी पहचान नहीं हो सकी कोठी के अंदर जबरन दाखिल हुए व वहां काम कर रही लेबर पर पिस्तौल तानकर धमकी दी कि कोई भी व्यक्ति हिलेगा नहीं व न ही फोन का इस्तेमाल करेगा। लेबर को एक तरफ कर कुछ लोग अंदर दाखिल होकर कमरों में सामान खिलारने लगे तो इसी दौरान दविंदर सिंह मौके पर आ गया व सभी को सहमा देख उन्हें समझने में देर नहीं लगी व उन्होंने पहले शोर मचाया व बाद में पुलिस को सूचना दी तो आरोपी वहां से फरार हो गए। कोठी मालिक का कहना है कि उक्त लोग घर में लूट के इरादे से आए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।


धोबियाना बस्ती में 6 व्यापारी जुआं खेलते गिरफ्तार, 80 हजार की नगदी भी मिली

बठिंडा. दीवाली नजदीक आते ही जुआरिये पूरी तरह से एक्टिव हो गए है। पुलिस ने हाल ही में हजारों की नगदी सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था वही अब इलाके के पाश इलाके माडल टाउन के साथ सटे धोबियाना बस्ती इलाके में करीब 6 लोगों को पुलिस ने 80 हजार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें सिविल लाइन पुलिस के पास मुखबरी हुई थी कि मछली चौक नजदीक धोबियाना बस्ती में शहर के कुछ नामी लोग इकट्ठा होकर सांय के समय जुआ खेलने का काम करते हैं जिसमें प्रतिदिन लाखों रुपए की राशि लगाई जा रही है। इसी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापामारी कर नीरज कुमार वासी पावर हाउस रोड बठिंडा, गुरदीप सिंह वासी करतार बस्ती बठिंडा, विनोद कुमार वासी शक्ति बिहार बठिंडा, अशोक कुमार वासी पावर हाउस रोड बठिंडा, सुरजीत सिंह वासी अजीत रोड बठिंडा, अमनदीप सिंह वासी पावर हाउस रोड बठिंडा को 80 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।


ससुर मांग रहा था बहूं से दहेज, नहीं लाई तो पत्नी सहित बहूं की कर दी पिटाई

बठिंडा. दहेज प्रलोभन में मानसिक तौर पर संतुलन खो बैठे एक व्यक्ति ने बहूं की तरफ से दहेज नहीं लाने से आक्रोशित हो लोहे के कापे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया यही नहीं बहूं की बचाने आई आरोपी की पत्नी पर भी उसने तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास संदीप कौर वासी गांव तिओना ने बताया कि उसका विवाग चमकौर सिंह के साथ हुआ था। उसका ससुर गुरतेज सिंह उसके विवाह से खुश नहीं था क्योंकि वह दहेज प्रलोभी था व अक्सर उसे दहेज नहीं लाने पर मानसिक तौर पर प्रताडित करता था। उसका पति व सास इस तरह की हरकत का विरोध करते थे व उसका साथ देते थे। इसी रंजिश में गत दिवस जब उसका पति काम से बाहर गया तो पिछे से उसके ससुर ने फिर से झगड़ा करना व गालियां देना शुरू कर दिया। इसमें जब उसने विरोध किया तो उसने घर में रखे लोहे के कापे से उस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया वही जब उसकी सास परमजीत कौर उसे बचाने आई तो उससे ससुर ने उसे भी लोहे के कापे से वार कर घायल कर दिया। किसी तरह उन्होंने स्वयं को बचाकर शोर मचाया व मामले की जानकारी पति चमकौर सिंह को दी तो उन्होंने दोनों घायलों को बठिंडा के बडियाल अस्पताल में दाखिल करवाया व आरोपी ससुर के खिलाफ पुलिस के पास लिखित शिकायत दी। इसमें पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन घटना के बाद आरोपी फरार है।


रंजिशन मारपीट कर दो लोगों को घायल करने वाले सात लोगों पर दर्ज किया केस

बठिंडा. रंजिशन मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले मामले में नहियावाला पुलिस के मनप्रीत सिंह वासी गांव बलाहड़ बिझू ने शिकायत दी कि आरोपी तरसेम सिंह व सुरजीत सिंह उसकी जमीन खरीदना चाहते थे। इसमें वाजिब रेट नहीं होने के कारण उसने जमीन बेचने से इंकार कर दिया। इसी बात की रंजिश रखते गुरप्रीत सिंह, तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह वासी बलाहड़ बिझू ने उसे रास्ते में रोककर भला बुरा करना शुरू कर दिया। यही नहीं जब उसने उन्हें गालियां देने से रोका तो मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरा मामला नथाना पुलिस ने दर्ज किया है। इस,में गुरमीत सिंह वासी कलियान सुक्खा ने शिकायत दी कि गली में उनका पानी की निकासी को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसमें महिंदर सिंह, हरमनदीप सिंह वासी कल्याण सुखा नाली बंद कर पानी रोक देते थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने दो अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शराब व नशीली गोलियों सहित दो लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

बठिंडा. पुलिस ने शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह वासी खियालीवाला को गांव में स्कूटी पर सवार होकर 48 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। वही नंदगढ़ पुलिस के एसआई मदन गोपाल ने बताया कि हरजिंदर सिंह वासी चन्नू जिला मुक्तसर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर 380 नशीली गोलियों व 38 शीशी नशीली पीने वाली दवा के साथ नंदगढ़ के पास गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों पर एक्साइज एक्ट व एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.