बठिंडा. जिला पुलिस ने चार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख 60 हजार रुपए की ठगी मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी रामपुरा पुलि के पास राजेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि मंजीत सिंह, राजेश कुमार, हरिंदर सिंह व रिंपल रानी कनाडा जाना चाहते थे। इसमें रामपुरा फूल वासी रजनी बाला उसका पति भारत भूषण व सहयोगी राम कुमार लोगों को विदेश भेजने का दावा करते थे व इस बाबत उन्होंने बकायदा एक सेंटर बना रखा था। उक्त लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रति व्यक्ति करीब 10 लाख रुपए का खर्च आएगा व उन्हें कनाडा का वर्क वीजा लगाकर दिया जाएगा। उक्त लोगों के झांसे में आकर मंजीत सिंह ने करीब 11 लाख 90 हजार रुपए, राजेश कुमार ने 8 लाख रुपए, हरिंदर सिंह ने 8 लाख 10 हजार रुपए व रिंपल रानी ने 5 लाख 60 हजार रुपए नगद व विदेश में टीएमबी थाईलैड के एक बैंक खाते में उक्त राशि जमा करवा दी।
इसके बाद आरोपी उनसे बकाया राशि की मांग करने लगे तो उन्होंने कहा कि वह पहले उन्हें वीजा जारी करवाए उसके बाद वह रहती राशि उन्हें दे देंगे। इसके बाद उक्त लोगों ने उनके साथ टालमटोल करना शुरू कर दिया। काफी समय तक जब उनका वीजा नहीं लगा तो उन्होंने आरोपी लोगों से दी गई राशि वापिस मांगी जिसके बाद रजनी व उसके पति भारत भूषण ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी व दी गई राशि वापिस करने से मना कर दिया। जालसाजी के शिकार चार लोगों ने इस संबंध में पिछले दिनों एसएसपी बठिंडा के लिखित शिकायत दी जिसमें उन्होंने दी गई राशि की रसीदे व नगदी की स्टेंटमेंट बी पेश कर दी। इसमें एसएसपी ने मामले की जांच ईओ विंग व एसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी। जांच में प्रभावित लोगों की तरफ से लगे गए सभी आरोप सही पाए गए व उक्त सभी लोगों के खिलाफ जालसाजी व ठगी के साथ दूसरी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करने की हिदायत दी।
इसमें रामपुरा सिटी पुलिस ने रजनी बाला, भारत भूषण व राम कुमार वासी रामपुरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों ने इलाके में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाने का गौरखधंधा कर रखा था जिनके पास सरकार की तरफ से किसी तरह का इमीग्रेशन व विदेश भेजने संबंधी मान्यता नहीं होने के बावजूद लोगों को विदेश भेजने का झांसा देते थे। इसमें आरोपी लोगों का विदेशों में भी नेटवर्क बना रखा था जो लोगों को कनाडा भेजने की कहकर साउदी अरब देशों में भेजते थे क्योंकि कनाडा, अमेरिका व अस्ट्रेलिया के मुकाबले गफ कंट्री में खर्चा कम होता था।
अवैध शराब व लाहन समेत सात गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से सात लोगों को गिरफ्तार कर 60 लीटर लाहन और 24 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए सभी लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद छह जमानत पर रिहा कर दिया है, जबकि एक जेल भेज दिया है। थाना सदर रामपुरा के एएसआइ केवल सिंह के मुताबिक बीती रविवार को पुलिस टीम ने गांव गिल कलां के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर पीबी-03एपी-9401 नंबर वाली अल्टो कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से छह बोतल शराब व सात बोतल बीयर की बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार सवार तपा मंडी निवासी चरणजीत सिंह, हिमांशु कुमार, दिनेश बांसल, गांव ठीकरीवाला निवासी नवजोत सिंह और गांव सहिजड़ा निवासी अमलोक सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह थाना रामा के हवलदार बलजिंदर सिंह गांव खेखू से आरोपित टिका सिंह को 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया, जिसे भी बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चट्ठेवाला में छापेमारी कर 60 लीटर लाहन बरामद की और आरोपित गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया
22 हजार 600 नशीली गोलियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बठिंडा .थाना कैनाल कालोनी व नथाना पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से 22600 नशीली दवा की गोलियां बरामद कर तीन तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया है, जबकि एक गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक सैल के एसआई दिलबाग सिंह के मुताबिक वह बीती रविवार को स्थानीय हंस नगर बठिंडा में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां खड़े दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। इसके बाद पुलिस को शक होने पर जब उन्हें रोककर उनके सामान की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 22 हजार नशीली दवा की गोलियां बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने माैके पर आदर्श नगर निवासी आरोपित रछपाल सिंह व गांव कोटदूना जिला बरनाला निवासी सुखचैन सिंह को गिरफ्तार कर थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया। एसआइ दिलबाग सिंह के मुताबिक आरोपित सुखचैन सिंह पर जिला बरनाला में एनडीपीएस एक्ट का पहले भी एक मामला दर्ज है और उसमें उसे दस साल की सजा हुई है, लेकिन अब वह पैरोल पर चल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ थाना नथाना के एएसआइ कुलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव पूहला से आरोपित पवन कुमार को गिरफ्तार कर 600 नशे की दवा की गोलियां बरामद की गई, जबकि इस मामले में उसका दूसरा साथी गांव बुर्ज सेमा निवासी मनप्रीत सिंह को भी नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है
लापरवाही से कार चला रहे व्यक्ति ने स्कूटी तालक को मारी टक्कर, महिला की मौत
बठिंडा. सिल्वर सिटी कालोनी के पास एक स्कूटी को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जोकि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतक महिला के पति के बयानों पर आरोपित कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद आरोपित कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सिल्वर कालोनी निवासी बिक्रम सिंह ने बताया कि बीती 9 अक्टूबर को वह, उसकी बेटी व पत्नी स्कूटी पर सवार होकर बाजार की तरफ जा रहे थे। जब वह सिल्वर सिटी कालोनी के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार नंबर एचआर-25बी-2177, जिसे कालियांवाली जिला सिरसा हरियाणा निवासी विवेक कुमार बड़ी लापरवाही से चला रहा था और उसने कार से उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी 38 वर्षीय पत्नी अमरजीत कौर की मौत हो गई, जबकि वह और उसकी बेटी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
सिविल लाइन इलाके में महिला से झपटमारी करने वाला युवक गिरफ्तार
बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने महिला के गले से सोने की चेन झपटने वाले एक झपटमार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पकड़े गए झपटमार को अदालत में पेश करने के बाद उसका पुलिस रिमांड हासिल कर उसे पूछताछ की जा रही है, ताकि शहर में और हुई झपटमार की वारदातों को ट्रेस किया जा सके। मामले के जांच अधिकारी हवलदार संदीप सिंह ने बताया कि माडल टाउन निवासी समरीत कौर पत्नी सुखदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती छह अक्टृबर को वह माडल टाउन एरिया में पैदल जा रही थी। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक आया और उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने झपटमार की पहचान गांव भोखड़ा निवासी जगसीर सिंह के तौर पर की और उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने महिला से सोने की चेन झपटने वाली बात कबूल की है। हवलदार ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।
किसी दूसरे की जमीन पर वसूल लिया तीन लाख का बयाना, पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. गांव खोखर के रहने वाले एक व्यक्ति किसी और व्यक्ति की जमीन को अपनी बताकर उसे बेचने का सौदा कर लिया और रजिस्ट्री करवाने से पहले पीड़ित व्यक्ति से तीन लाख रुपये का बयाना भी ले लिया। जब रजिस्ट्री करवाने का समय आया, तो वह टालमटोल करने लगा। जब पीड़ित द्वारा मामले की अपने स्तर पर जांच की, तो पता चला कि उक्त जमीन उसके नाम पर ही नहीं है। पुलिस ने मामले की पूरी पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मौड़ पुलिस को शिकायत देकर गांव रामनगर निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि मार्च 2018 में गांव खोखर निवासी आरोपित दर्शन सिंह ने उसके साथ 24 कनाल जमीन बेचने का सौदा कर लिया। जमीन की रजिस्ट्री करवाने से पहले आरोपित ने उसे बयाना रकम के तौर पर तीन लाख रुपये ले लिए और रजिस्ट्री करवाने का समय तय कर लिया। पैसे लेने के बाद जब रजिस्ट्री करवाने का समय हुआ, तो वह टाल मटोल करने लगा। पीड़ित के मुताबिक जब उसे शक हुआ और उसने उक्त की जमीन की जांच पटवारी से करवाई, तो पता चला कि उक्त जमीन उसके नाम ही नहीं है। वह किसी और की जमीन को अपनी बताकर उसके साथ एक सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी कर रहा था और बयाने के ताैर पर लिए तीन लाख रुपये भी वापस नहीं किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।