बठिंडा गुरु नानक थर्मल कालोनी में शिफ्ट होंगे जिला प्रशासन के आला अधिकारी, पावरकाम बीओडी मीटिंग में लिया फैसला
पॉवरकाम की बीओडी मीटिंग में फैसला, जिला प्रशासन को टाइप 1 से टाइप 7 के 985 कोठियां और क्वार्टर होंगे हस्तांतरित
बठिंडा। सिविल स्टेशन एरिया से पूरे प्रशासनिक अमले काे थर्मल कालोनी में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस शिफ्टिंग में शहर के टॉप अधिकारियों में डीसी, एसएसपी के साथ आईजी, एडीसी, एसडीएम सहित सभी जूनियर अधिकारी व जज थोड़े समय बाद थर्मल कालोनी में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद पूरा सिविल लाइन एरिया जिसमें प्रशाासकीय अधिकारियों के दफ्तर है को खाली कर यहां बीडीए अपनी योजना के तहत इमारतों को तोड़कर कांप्लेक्स बनाना शुरू करेंगा। उक्त योजना को साल 2021 के मध्य तक अमल में लाना शुरू कर देंगे।
राज्य सरकार द्वारा थर्मल कालोनी व थर्मल परिसर की जगह को पुडा को विकसित करने को देने के फैसले के बाद पॉवरकाम ने भी अब क्वार्टर हैंडओवर करने का निर्णय कर लिया है। मोहाली में 22 सितंबर को हुई पॉवरकाम की 84वीं बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बठिंडा थर्मल कालोनी के 985 क्वार्टर विभाग को हैंडओवर किए जाने पर मुहर लगा दी गई है।
इसमें टाइप 1 की कोठियों के अलावा टाइप 2 से लेकर टाइप 7 की कोठियां व क्वार्टर शामिल हैं। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है तथा इस शिफ्टिंग को लेकर प्रशासन अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि 16 जून 2020 को थर्मल अधिकारियों से मीटिंग करने पहुंचे डीसी व एडीसी को लेकर फाइल छीनने के आरोपों के बीच यहां अधिकारियों व अधिकारियों के परिवारों ने जबरदस्त विरोध किया था जिसके बाद यह मामला पॉवरकाम के सीएमडी तक भी गया था।
985 कोठियां और क्वार्टर देना तय, थर्मल अधिकारी होंगे शिफ्ट
जिला प्रशासन को सौंपे जाने वाले क्वार्टरों में टाइप 1 से लेकर टाइप 7 तक के क्वार्टर शामिल हैं। इसमें टाइप 1 के 304, टाइप 2 के 296, टाइप 3 240 तथा टाइप 4 के 40 क्वार्टर शामिल हैं। वहीं टाइप 5 की 90 कोठियों में (बी 1 से 88, बी 93 व बी 94), टाइप 6 में 13 कोठियां (ए 13 से 19, ए54 से 56, ए59 से 61) तथा टाइप 7 की दो कोठियों सहित कुल 985 क्वार्टर व कोठियां बठिंडा प्रशासन को सौंपने को मंजूरी दे दी गई है।
वहीं गुरू हरगोबिंद थर्मल प्लांट लहरा मुहब्बत के अधिकारी वहीं शिफ्ट होंगे जबकि रिटायर हो चुके अधिकारी अगले तीन माह में कोठियां खाली करेंगे तथा स्पेशल केस के बिना भविष्य में किसी भी रिटायर कर्मी को मकान नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन को सौंपे जाने वाले क्वार्टर में अगर कोई अधिकारी रह रहे हैं तो चीफ इंजीनियर को उन्हें नए क्वार्टर अलॉट करने का अधिकार होगा। पॉवरकाम को क्वार्टर की जरूरत पर डीसी निर्णय लेंगे। टाइप ए-1 कोठी चीफ इंजीनियर वेस्ट जोन को सौंपेंगे।
पॉवरकाम ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
पॉवरकाम ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में सीएमडी, डायरेक्टर जेनरेशन, डायरेक्टर फाइनांस, डायरेक्टर कमर्शियल व चीफ इंजीनियर जीएनडीटीपी/ जीएचटीपी (कनवीनर) शामिल होंगे। सिविल स्टेशन एरिया में 80 से 100 अधिकारियों के प्रथम चरण में वहां शिफ्ट करने को राज्य सरकार के निर्देश के बाद यह कार्रवाई शुरू हो गई है।
औपचारिकताएं पूरी की जा रही
डीसी बठिंडा कुछ समय पहले पॉवरकाम के अधिकारियों से इस मामले में मीटिंग कर चुके हैं जिसमें कुछ बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सिविल स्टेशन में रहते सभी अधिकारियों की वहां शिफ्टिंग से पहले कुछ कमियों आदि को दूर करने का उन्होंने निर्देश दिया है।
–अमरिंदर सिंह टिवाणा, एसडीएम, बठिंडा