राजस्थान ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया:तेवतिया-पराग ने पलटा मैच, आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से छीनी जीत; लगातार 4 मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स जीती
आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेल गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान के राहुल तेवतिया (45*) और रियान पराग (42*) ने आखिरी 5 ओवरों में 69 रन बनाकर हैदराबाद से जीत छीन ली।
पराग ने 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर राजस्थान को 5 विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। हैदराबाद के खलील अहमद और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। राजस्थान की सीजन में यह तीसरी जीत और हैदराबाद की चौथी हार है। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें और राजस्थान 6वें स्थान पर है।
पराग-तेवतिया के बीच मैच विनिंग पार्टनरशिप
पराग और तेवतिया ने छठवें विकेट के लिए नाबाद 85 रन की पार्टनरशिप की। यह 6वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी मैच विनिंग पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके बीच 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 122 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इससे पहले तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी राजस्थान को हारा हुआ मैच जिताया था।
आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 159 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान के जोस बटलर क्रीज पर हैं। बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर खलील अहमद की बॉल पर बोल्ड हुए।
वॉर्नर-मनीष के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। आर्चर ने वॉर्नर को 48 रन के स्कोर पर बोल्ड किया।
Timber! Archer gets Warner!
Fast and accurate and castled. @JofraArcher's brilliant piece of bowling to get danger-man David Warner out.https://t.co/A2e1UuJlGa #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
मनीष पांडे के आईपीएल में 3000 रन पूरे
हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 16वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 137 मैच की 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया। मनीष ने ओवरऑल लीग में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
हैदराबाद का पावर-प्ले में तीसरा सबसे कम स्कोर
एसआरएच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में एक विकेट पर 26 रन बनाए। इससे पहले 2013 में हैदराबाद ने पूणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक विकेट पर 25 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट पर 21 रन बनाए थे।
Another breakthrough for the @rajasthanroyals. Unadkat strikes and Pandey has to depart.#SRH 123/3 after 18 overs. How many more will they add to their tally?#Dream11IPL pic.twitter.com/5CvZUlDGIF
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
हैदराबाद की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 23/1 | बेयरस्टो : 16 रन | कार्तिक : 1 विकेट |
6-10 | 40/0 | वॉर्नर : 23 रन | — |
11-15 | 33/1 | वॉर्नर : 18 रन | आर्चर : 1 विकेट |
राजस्थान में 4 और हैदराबाद में एक बदलाव
राजस्थान में 4 बदलाव किए गए। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एंड्र्यू टाई की जगह टीम में जगह दी गई। यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोरमोर और वरुण एरॉन की जगह रॉबिन उथप्पा, रियान पराग और जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया गया। वहीं, हैदराबाद में अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया।
दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी
हैदराबाद में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स विदेशी खिलाड़ी हैं।
FIFTY!@im_manishpandey brings up his 17th IPL half-century off 40 deliveries
Live – https://t.co/uaylR8mH7g #Dream11IPL pic.twitter.com/NieY13mDIu
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
दोनों टीमें
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन।
राजस्थान: जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी।
हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।