LIVE: PM मोदी ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत, सवा लाख लोगों को मिलेंगे प्रॉपर्टी कार्ड

पीएम मोदी इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. बता दें​ कि पंचायतीराज मंत्रालय के तहत शुरू हो रही इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के सवा लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

0 990,149

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी इस योजना की शुरुआत में करीब सवा लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसे ग्रामीण भारत में बदलाव लाने वाली ऐतिहासिक पहल बताया है. सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को एक वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वह बैंकों से कर्ज और दूसरा वित्तीय फायदा उठा सकेंगे.

पीएम मोदी इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. बता दें​ कि पंचायतीराज मंत्रालय के तहत शुरू हो रही इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के सवा लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत से करीब एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों द्वारा संपत्ति कार्ड का भौतिक वितरण किया जाएगा.

बता दें कि जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है उनमें हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, उत्तर प्रदेश के 346, मध्य प्रदेश के 44 और उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो पंचायत शामिल हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना की शुरुआत के साथ ही एक साथ सवा लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक एसएमएस जाएगा. इस लिंग पर क्लिक करते ही प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.