कहां से ब्याज का भुगतान करेगा EPFO
कोरोना वायरस महामारी की वजह से EPFO की कमाई पर बुरा असर पड़ा था. इसके बाद केंद्रीय बॉडी ने ब्याज दर का रिव्यू किया. रिव्यू के बाद बोर्ड ने सरकार से ब्याज दर 8.5 फीसदी रखने की सिफारिश की थी. श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने इस बारे में जानकारी दी थी. बयान में कहा गया था कि 8.50 फीसदी के ब्याज में 8.15 फीसदी कर्ज से होने वाली कमाई से आएगा, जबकि 0.35 फीसदी की रकम ETF (Exchange Traded Fund) की बिक्री के जरिए जुटाया जाएगा.
कोरोना काल में 35 हजार करोड़ से ज्यादा रकम का सेटलमेंट
अप्रैल से अगस्त के बीच EPFO ने कुल 94.41 लाख क्लेम्स का सेटलमेंट किया है. इन क्लेम्स के जरिए पीएफ मेंबर्स (PF Members) को 35,445 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान निश्चित ही आम आदमी के लिए दिवाली से पहले एक अच्छी खबर है.
त्वरित सेटलमेंट के लिए EPFO ने उठाया जरूरी कदम
कोरोना वायरस महामारी संकट को देखते हुए कोविड-19 एडवांस और बीमारी संबंधी क्लेम्स का सेटलमेंट तेजी से किया गया है. इसके लिए EPFO ने दोनों कैटेगारी में ऑटो मोड के जरिए सेटलमेंट प्रोसेस पेश किया था. इसके तहत अधिकतर क्लेम्स को महज 3 दिन में ही निपटाया गया. आमतौर पर वैधानिक रूप से इसके लिए 20 दिन तक का समय लगता है.