कंगना रनौत पर लगा किसानों के अपमान का आरोप, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protests) को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट (Tweet) किया था. इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसके साथ ही कर्नाटक के एक कोर्ट (Karnataka Court) ने उन पर आफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है.

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए इंडस्ट्री से लेकर देश तक हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं.

वहीं ऐसे ही एक मुद्दे पर राय देना कंगना को भारी पड़ सकता है. हाल ही में खबर आ रही है कि कंगना द्वारा किए गए एक ट्वीट (Tweet) लेकर आपत्ति जताई जा रही है. कंगना का ये ट्वीट किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर था. जिसकी वजह से कंगना पर किसानों के अपमान का आरोप लग रहा है. सिर्फ यही नहीं कर्नाटक के एक कोर्ट (Karnataka Court) ने कंगना पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दे दिए हैं.

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक में तुमकुर के एक कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इसे लेकर एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया- ‘कर्नाटक के एक कोर्ट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिसकी वजह उनका एक ट्वीट है, जो कि अब डिलीट किया जा चुका है. इस ट्वीट में कृषि बिल को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी की गई थी’. इस ट्वीट के कारण कंगना पर किसानों के अपमान का आरोप लग रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने क्यथसांद्रा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर खुद कंगना रनौत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.