बठिंडा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 28 नए केस आए सामने
बठिंडा. जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 28 नए पोजटिव केस सामने आए है। वहीं 29 नेगटिव व एक संदिग्ध मरीज मिला है। संदिग्ध के सैंपलों की फिर से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में सैंपल भेजे गए है। कोरोना से गली नंबर 6 बलराज नगर बठिंडा वासी 55 साल के सुखदेव सिंह की मौत हुई है। दो दिन पहले सास की दिक्कत व बुखार की शिकायत के बाद उनका सैंपल लिया गया जो पोजटिव मिला व उन्हें उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 140 पहुंच गई है। सेहत विभाग औसत 900 सैंपल की जांच प्रतिदिन करवा रहा है।
वही अब तक 67756 लोगों के सैंपल लिए गए है जिसमें 6241 लोग कोरोना पोजटिव मिले हैं जिसमें 4827 लोग ठीक हो चुके हैं वही वर्तमान में 485 एक्टिव केस हैं। इसमें अधिकतर मामले कैंट एरिया से संबंधित है। वही शुक्रवार को भी सर्वाधिक 10 मामले कैंट क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा तपा में एक, हरमन सिंह वाला में एक, पावर हाउस रोड गली नंबर 10-1 में एक, बादल रोड में एक व पुलिस स्टेशन में एक कोरोना केस मिला है। इसी तरह अजीत रोड गली नंबर 8 में एक, एसबीआई बैंक भागू रोड में एक, भारत नगर गली नंबर 2, आजाद नगर गली नंबर 12-7 में एक, भागू रोड गली नंबर 6 में एक, गुरु गोबिद सिंह नगर में एक, बैंक कालोनी में एक, बाबा फरीद नगर में एक, लाल सिंह नगर में एक, जस्सी बाग वाली में एक, माडल टाउन में दो व अमरिक सिंह रोड गली नंबर 12 में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है। पिछले 10 दिनों से नए कोरोना मरीजों का आना कम हुआ है जबकि कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है। मरने वालों में अधिकतर लोग 60 साल से ऊपर वाले हैं जिन्हें शूगर, हार्ट व कीड़नी संबंधी बीमारी से ग्रस्त लोग ज्यादा है।