राजनीति में 20 साल पूरे करने पर BJP ने की PM मोदी की तारीफ, कही ये बातें
#20thYearOfNaMo: नरेंद्र मोदी ने 20 सालों के अपने सफर में कई बड़े फैसले लिए, जिस कारण उन्हें इतिहास में जाना जाएगा. चाहे वह अनुच्छेद 370 हो या फिर राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होकर श्रीराम को दंडवत प्रणाम करना.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 अक्टूबर को अपने राजनीतिक सफर के 20वें साल में प्रवेश कर गए हैं. आज ही के दिन वर्ष 2001 में मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. लगभग 13 साल तक राज्य का मुख्यमंत्री रहने के बाद 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने और तभी से देश का नेतृत्व भी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसके लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की जमकर सराहना की.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में 7 अक्टूबर 2001 की तारीख एक मील का पत्थर है, जब मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब से हर बार पिछली जीत से बड़ी जीत मिली. पिछले समर्थन से बड़ा समर्थन मिला. लोकप्रियता का पायदान बढ़ता गया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘‘समर्पण, दूरदृष्टि और नि:स्वार्थ भाव से 20 साल से मानवता और मां भारती की सेवा’’ करने के लिए मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए और साल 2001 से लगातार 20 साल तक लोगों की सेवा करने वाले विश्व के एकमात्र नेता नरेंद्र मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं.’
पिछले महीने 70 साल पूरा करने वाले मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में काम किया. कई वर्षों तक वह संगठन मंत्री रहे. वर्ष 2001 में उन्हें उनके गृह राज्य गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
इसके बाद मोदी ने कभी हार का स्वाद नहीं चखा. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल की. इससे भी बड़ी विजय भाजपा को उनके नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली. (PTI इनपुट)