लुधियाना। केंद्र सरकार ने स्टूडेंट्स को स्कूलों में गाइडेंस लेने के लिए आने की इजाजत दे दी है। हालांकि 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है। शहर में कई स्कूलों ने 50 फीसदी स्टूडेंट्स को बुलाना शुरू कर दिया है। यही नहीं 50-60 फीसदी स्कूलों ने 10-15 की गिनती के साथ 9वीं से 12वीं के बच्चों को बुलाकर 2 घंटे की क्लास लगाना भी शुरू कर दिया है।
मगर इस दौरान स्कूल बच्चों पर किसी भी तरह का स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाए सकता। पेरेंट्स की सहमति के साथ ही स्टूडेंट्स स्कूल आ सकते हैं। इसमें प्रशासन ने केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन को ही फॉलो करने के लिए कहा है। वहीं, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अभी किसी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। स्कूलों का कहना है कि वह बच्चों को पेरेंट्स की अनुमति के साथ ही बच्चों को स्कूल में बुला रहे हैं। मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा के मुताबिक पेरेंट्स की सहमति के साथ ही बच्चों को बुलाया जाए। किसी तरह का दबाव बच्चों पर न बनाए, जो ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई जाए। केंद्र ने जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जाए। डीईओ स्वर्णजीत कौर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को अगर स्कूल प्रबंधक बुला रहे हैं तो वह पेरेंट्स की सहमति जरूरी है। अभी 9वीं से 12वीं के बच्चों को ही बुलाया जा सकता है।