Breaking News: OPS-EPS में बनी बात, AIADMK ने पलानीस्वामी को घोषित किया सीएम उम्मीदवार

0 999,060
चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए  के पलानीस्वामी को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है. बुधवार को घोषणा के कुछ घंटे पहले इस पूरे मामले से वाकिफ़ सूत्रों ने कहा कि ओ पन्नीरसेल्वम चाहते थे कि पार्टी की घोषणा से पहले 11 सदस्यीय संचालन समिति गठित करने की उनकी मांग पूरी हो. साल 2017 में, जब दोनों गुटों का विलय हो गया, तो ओपीएस कैंप की प्रमुख मांग थी कि एक कमेटी का गठन किया जाए.

पन्नीरसेल्वम को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पलानीस्वामी का नाम घोषित करने में  कोई आपत्ति नहीं थी.  दोनों गुटों ने पी. थंगमणि, एसपी वेलुमणि, डी जयकुमार, और डिप्टी कोऑर्डिनेटर्स -केपी मुनुसामी और आर वैथीलिंगम सहित प्रमुख मंत्रियों के साथ कमेटी बनाने पर कई बार बात की. बुधवार सुबह 4 बजे, डिप्टी कोआर्डिनेटर वैथीलिंगम  ने मीडिया को बताया कि बुधवार को घोषणा की उम्मीद है और कहा कि AIADMK एक बार फिर सत्ता में आएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.