MI vs RR LIVE:सूर्यकुमार की IPL में 8वीं फिफ्टी, हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 50+ रन की पार्टनरशिप की; गोपाल ने 2 विकेट लिए
राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।
आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं।
Axar Patel with his second wicket of the game as Hetmyer takes a great catch at the boundary.
Moeen Ali departs.
Live – https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/EdM96BDNpN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
सूर्यकुमार ने आईपीएल में 8वीं फिफ्टी लगाई। दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 मैच खेले गए, जिसमें हर बार राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली है।
#MumbaiIndians have won the toss and they will bat first in Match 20 of #Dream11IPL against #RR.#MIvRR pic.twitter.com/j4ReGoduw3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
क्रुणाल पंड्या 17 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें श्रेयस गोपाल के हाथों कैच आउट कराया। ओपनर क्विंटन डिकॉक 15 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू मैच खेल रहे कार्तिक त्यागी की बॉल पर विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच लिया।
Rabada with the big wicket of the #RCB Captain.
Live – https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/fzQBy3AX8E
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
हैट्रिक से चूके श्रेयस गोपाल
स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। गोपाल ने अपने तीसरे ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर लगातार दो विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा (35) को राहुल तेवतिया और ईशान किशन को शून्य पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। हैट्रिक बॉल को सूर्यकुमार यादव ने डिफेंड किया।
मुंबई की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 50/1 | रोहित : 25 रन | कार्तिक : 1 विकेट |
6-10 | 40/2 | सूर्यकुमार : 25 रन | गोपाल : 2 विकेट |
11-15 | 35/1 | सूर्यकुमार : 21 रन | आर्चर : 1 विकेट |
कार्तिक त्यागी का डेब्यू
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीन बदलाव किए। कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल और अंकित राजपूत को मौका मिला है। रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, जयदेव उनादकट टीम से बाहर हुए हैं। कार्तिक का यह डेब्यू मैच है। वहीं, मुबंई के कप्तान रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।
Rabada in top form!
Wicket No.3 for him in Match 19. Dube departs.
Live – https://t.co/PQy3NUXSzq #Dream11IPL pic.twitter.com/xVdqkO5iTS
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
रोहित शर्मा एंड टीम शानदार फॉर्म में
कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। उसने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। रोहित भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड भी लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी रन बनाए थे। ऐसे में इस बार राजस्थान के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।
मुंबई की गेंदबाजी भी जबरदस्त
मुंबई की गेंदबाजी भी पुराने रंग में लौट आई है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। वहीं, राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया है।
राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर-सैमसन पर निर्भर
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। राहुल तेवतिया और महिपाल लोमरोर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीतने के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होंगे।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर जिम्मेदारी
राजस्थान की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाजों को रोकने के लिए दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में श्रेयस गोपाल और टॉम करन का रोल अहम होगा। वरुण एरॉन की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो सकती है।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।
मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं। इसमें उसने 112 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.07% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 51.34% है। राजस्थान ने अब तक कुल 151 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 77 जीते और 72 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।