बठिंडा में कोरोना से चार और लोगों की मौत, नए मरीजों की तादाद कम हुई पर मृतकों की 135 पहुंची

-सेहत विभाग की टीम ने जिला प्रबंधकीय कांम्प्लेक्स के सबी दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों के कोरोना टेस्ट करवाएं 

0 9,999,022

बठिंडा.  जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बेशक कम हुई है लेकिन मृतकों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। सोमवार को तीन लोगों की कोरोना पोजटिव मिलने के बाद मौत हो गई। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में कोविड जांच के सैंपलों में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजटिव मिली है जबकि चार लोगों की जांच के बाद उन्हें नेगटिव करार दिया है। इसी तरह रेपिड टेस्ट में 10 लोगों को कोरोना की पुष्टी हुई है। इसमें चिंता की बात यह है कि शहर के सबसे पाश इलाकों में गिने जाते माडल टाउन में सर्वाधिक 6 मामले आए। वही इस इलाके में पिछले तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा करतार सिंह वाला में एक, कृष्णा कालोनी में एक, मतिदास नगर में गली नंबर 15 में एक, रामबाग रोड गली नंबर तीन में एक कोरोना पोजटिव केस मिलने के बाद सोमवार को कुल तादाद 11 पहुंच गई। वही जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने पिछले दिनों विभिन्न सरकारी दफ्तरों में आए पोजटिव मामलों के चलते जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के विभिन्न दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए। जिले में सोमवार को पहली मौत 78 साल के जनक राज की हुई है।

बठिंडा में पिछले कुछ समय से हाटस्पाट के तौर पर उभर रहे माडल टाउन के फेस तीन वासी जनकराज का एक अक्तूबर को कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पोजटिव आने के बाद उन्हें बठिंडा के दिल्ली हार्ट इस्टीच्यूट में दाखिल करवाया गया था। सास में दिक्कत के साथ शरीर में आक्सीजन लेबल कम होने के चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था व रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत श्री गंगानगर वासी सावित्री देवी उम्र 65 साल की हुई है। सावित्री देवी को भी शूगर लेबल बढ़ने के साथ सास में तखलीफ, बुखार की शिकायत के बाद बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

तीसरी मौत 60 साल की चरणजीत कौर वासी भूगर फूल बठिंडा की हुई है। बुखार, जुकाम के बाद आक्सीजन लेबल कम होने की शिकायत के बाद परिजनों ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया था जो पोजटिव मिलने के बाद उन्हें बठिंडा के सत्यम अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की टीम ने अंतिम संस्कार के लिए बठिंडा से मृतक के गाव पहुंचाया जहां सरकारी तंत्र व संस्था की हाजिरी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। चौथी मौत 60 साल की बलबीर कौर वासी कृष्णगढ़ मानसा की हुई है। उक्त महिला को सास की दिक्कत के चलते कोरोना टेस्ट पोजटिव मिलने के बाद आदेश अस्पताल में 2 अक्तूबर को दाखिल करवाया जहां आक्सीजन लेबल में सुधार नहीं होने व लगातार बुखार के कारण हालत गंभीर हो गई व सोमवार को मौत हो गई। इससे पहले बठिंडा में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वही मृतकों की तादाद 134 पहुंच गई है।

जिले में पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को तीन लोगों की मौत के साथ 127 नए कोरोना मरीज मिले। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 5972 पहुंच गई। रविवार को 75 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब 530 मरीज एक्टिव हैं।

वही अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने के मकसद से जिला प्रशासन व सेहत विभाग की टीम ने सार्वजनिक तौर पर लोगों की सेवा में जुटे सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के कोरोना टेस्ट करवाने की मुहिम शुरू की है। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि सेहत विभाग की टीम की तरफ से जिला प्रशासन कांप्लेक्स में स्थित विभिन्न विभागों के दफ्तरों में जाकर वहां तैनात अधिकारिय़ों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए है। इस दौरान सेहत विभाग की टीम में लैब टेक्निसियन दिनेश कुमार, खुशविंदर सिंह ने लोकसंपर्क विभाग के दफ्तर, जिला प्रोग्राम अफसर, जिला बाल सुरक्षा अफसर के अलावा साथ लगते सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों की इच्छा से कोरोना टेस्ट करवाए गए है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.